/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/kamal-nath-indore.jpg)
Indore Bawadi Accident: मध्यप्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर माहादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के दिन हुए हादसे में अबतक 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। वही कई लोग घायल हुए है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हादसे में घायल लोगों से मिलने के लिए इंदौर पहुंचे।
हादसे में घायलों से मुलाकात के दौरान कमलनाथ रसे स्थानीय रहवासियों ने अवैध निर्माण की शिकायत की। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि अवैध निर्माण 7 दिनों में तोड़ा जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, नहीं तो हम कोर्ट जाएंगे। क्योंकि यह हादस अवैध निर्माण के चलते हुआ है। कमलनाथ ने रेस्क्यू ऑपरेशन की गति का लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आर्मी की टी 12 घंटे बाद पहुंची, तब तब तक कोई प्रबंध नहीं था और इसे हम स्मार्ट सिटी कहते है। यह शर्मा की बात है। उन्हांेने कहां की हमारी सरकार आयेगी तो हर जिलें में रेपिड रेस्कूय फोर्स का गठन किया जाएगा, जो 15 मिनट में घटना स्थल पर पहुंच जाएगा। कमलनाथ ने आगे कहा कि शिवराज जी ने हमसे बात तक नहीं की, वह केवल इवेंट और मीडिया के सामने दो बातें करते है वह मुआवजे से सब कुछ साफ करते है।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-01-at-11.19.43-AM.mp4"][/video]
आपको बता दें कि इंदौर रवाना होने से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास पर शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें कमलनाथ ने कहा कि इंदौर के मंदिर में हादसे में अब तक 36 लोगों की मृत्यु होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार सामने आ चुका है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। दुख की इस घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवार के खड़ा है। साथ ही यह भी अत्यंत चिंता का विषय है कि प्रदेश में पिछले कुछ समय में लगातार किसी न किसी दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु होने की घटनाएं हो रही हैं। यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन का रवैया उदासीन है।
कमलनाथ ने सीमए शिवराज से किया आग्रह
हादसे को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह करता हूं कि लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच कराएं तथा इस बात का पता लगाएं कि लगातार धार्मिक आयोजनों में हो रही इस तरह की घटनाओं के पीछे कौन सी लापरवाही है, अगर गलतियों को पहचान लिया जाएगा तो हम आगे से इस तरह की दुर्घटनाओं से काफी हद तक बचाव रास्ते खोज सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें