Advertisment

इंदौर बार एसोसिएशन के चुनाव 15 अप्रैल को: 11 पदों के लिए 26 कैंडिडेट्स ने भरे फॉर्म, वर्मा नहीं लड़ेंगे चुनाव

Madhya Pradesh (MP) Indore Bar Association Election 2025 Date Candidates Nomination Update: इंदौर बार एसोसिएशन के 15 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इस बार चुनाव में मुख्य पांच पदों सहित कुल 11 पदों के लिए 26 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म जमा किए हैं।

author-image
BP Shrivastava
Bar Association Election 2025

 Indore Bar Association Election 2025: इंदौर बार एसोसिएशन के 15 अप्रैल को होने वाले चुनावों के लिए गतिविधियाँ बढ़ गई हैं। इस बार चुनाव में प्रमुख पांच पदों के साथ-साथ कुल 11 पदों के लिए 26 कैंडिडेट्स ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं। अध्यक्ष और सचिव पदों पर मुख्य प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

Advertisment

अध्यक्ष पद के लिए एलएल यादव, राकेश पाल, विजय दुबे और गोपाल कचोलिया ने नामांकन फॉर्म भरे हैं।

अन्य मुख्य पदों के प्रत्याशी

  • उपाध्यक्ष पद: जितेंद्र नीम, अनूप बाथम, राजीव पंवार और श्रीराम भदौरिया।
  • सचिव पद: कपिल बिरथरे, संदीप शर्मा, विशाल रामटेके और अमित पाठक।
  • सह-सचिव पद: विजय व्यास, अतुल त्रिवेदी, जयदीप सिंह गौड और श्रवण मिश्रा।
  • कोषाध्यक्ष पद: पुरुषोत्तम सोमानी, सुधीर नायक, मुकेश तोमर और शिवशंकर वर्मा।
  • कार्यकारिणी के 6 पद: 16 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन।

ये भी पढ़ें:  इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन मई से चलेगी: रेलवे ने जारी किया शेड्यूल, महू-इंदौर-नई दिल्ली ट्रेन का नया टाइम टेबल भी देखें

Advertisment

चुनाव कार्यक्रम

  • 11 अप्रैल: मान्य नामांकन पत्रों की सूची जारी की जाएगी।
  • 12 अप्रैल: नाम वापस लेने की आखिरी तारीख और प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन।
  • 15 अप्रैल: मतदान (सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक)।
  • वोटों की गिनती: मतदान खत्म होते ही शुरू होगी और रात तक परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Indore Metro: इंदौर वासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो को मिली CMRS की हरी झंडी, इसी महीने शुरू होगा कॉमर्शियल रन

Indore Metro Rail CMRS Safety Report

Indore Metro: इंदौर मेट्रो को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मेट्रो को अब कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) से ओके रिपोर्ट मिल चुकी है, यानी अब मेट्रो का कमर्शियल रन इसी महीने से शुरू हो सकता है। यात्रियों के लिए यह एक बड़ी सौगात मानी जा रही है। इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कुल 5 स्टेशन तैयार किए गए हैं, जिनमें स्टाफ, टिकट काउंटर, लिफ्ट, एस्कलेटर जैसी सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं। ट्रेन का टेस्ट रन दिन और रात दोनों समय किया जा रहा है और यह पूरी तरह से सफल रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Indore High Court Bar Association Election 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें