Advertisment

Indore Bangalore Flight: इंदौर से बेंगलुरू पहुंचना होगा आसान, 10 मार्च से एक और सीधी फ्लाइट, बुकिंग शुरू

Indore Bangalore Flight: इंदौर से बेंगलुरू के लिए 10 मार्च से एक नई सीधी फ्लाइट शुरू हो रही है। इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

author-image
Kushagra valuskar
Indore Bangalore Flight: इंदौर से बेंगलुरू पहुंचना होगा आसान, 10 मार्च से एक और सीधी फ्लाइट, बुकिंग शुरू

Indore Bangalore Flight: इंदौर से बेंगलुरू के लिए 10 मार्च से एक नई सीधी फ्लाइट शुरू हो रही है। इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित की जाएगी। यह कंपनी की बेंगलुरू के लिए दूसरी सीधी फ्लाइट होगी। एयरलाइंस ने फ्लाइट का पूरा शेड्यूल अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

Advertisment

यात्रियों को मिलेगी कनेक्टिंग फ्लाइट्स की सुविधा

विशेषज्ञों के अनुसार, इस फ्लाइट से यात्रियों को बेंगलुरु के साथ-साथ कोच्चि, कन्नूर, त्रिवेंद्रम, चेन्नई और मैंगलोर के लिए आसानी से कनेक्टिंग फ्लाइट मिल सकेगी। एयरलाइंस के अनुसार, यह फ्लाइट सुबह 8.45 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरेगी और 10.45 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में यह फ्लाइट इंदौर से 11.15 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1.15 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।

इंदौर से बेंगलुरु के लिए बढ़ेगी फ्लाइट्स की संख्या

इस नई फ्लाइट के शुरू होने के साथ ही इंदौर से बेंगलुरु के लिए अब कुल छह फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी। यह फ्लाइट यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगी, क्योंकि इसका समय ऐसा है कि यात्री बेंगलुरु पहुंचने के बाद कोच्चि, कन्नूर, त्रिवेंद्रम, चेन्नई और मैंगलोर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

publive-image

गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अब हर मंगलवार को चलेगी

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन-एकता नगर एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन दिवस में बदलाव किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-  Indore Prayagraj Flight: इंदौर से प्रयागराज पहुंचना हुआ आसान, बुकिंग हुई शुरू, जानिए किराया व शेड्यूल

गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का नया संचालन दिवस

ट्रेन संख्या 12918 हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जो अभी हर शनिवार को चलती है, अब 15 अप्रैल 2025 से हर मंगलवार को संचालित होगी।

एकता नगर एक्सप्रेस का संचालन दिवस भी बदला

ट्रेन संख्या 20946 हजरत निजामुद्दीन-एकता नगर एक्सप्रेस, जो वर्तमान में हर मंगलवार और गुरुवार को चलती है, 19 अप्रैल से हर गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी।

Advertisment

इन ट्रेनों के स्टॉपेज, आगमन, प्रस्थान, समय और मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यात्रियों को इसकी जानकारी पहले से ही दी जा रही है ताकि उन्हें यात्रा की योजना बनाने में सुविधा हो।

यह भी पढ़ें- 

Indigo Ticket Offers 2025: वैलेंटाइन डे पर IndiGo का खास ऑफर, 2 टिकट बुक करने पर कपल को मिलेगा 50% डिस्काउंट

इंडिगो एयरलाइन्स ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत, यदि आप दो यात्रियों के लिए टिकट बुक करते हैं, तो आपको  बेस किराए पर 50% तक की छूट मिलेगी। यह ऑफर 12 फरवरी 2025 से 16 फरवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
indore bangalore flight indore bangalore flight air india express indore bangalore flight price indore bangalore flight ticket price indore bangalore flight time indore bangalore flight time air india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें