Advertisment

Indore Bahubali Thali: यह "बाहुबली थाली" खाइए, नकद 1 लाख 11 हजार 101 रुपए का ईनाम पाइए

इंदौर। Indore Bahubali Thali: इंदौर यूं तो अपने खान पान के लिए पूरे देश में अलग पहचान रखता है, लेकिन इन दिनों इंदौर की बाहुबली थाली...

author-image
Bansal News
Indore Bahubali Thali: यह

इंदौर। Indore Bahubali Thali: इंदौर यूं तो अपने खान पान के लिए पूरे देश में अलग पहचान रखता है, लेकिन इन दिनों इंदौर की बाहुबली थाली लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जिसे खाने वाला खुद बा खुद लखपती बन जाएगा। लेकिन लगता है इस बाहुबली थाली को खाने के लिए खुद बाहुबली को ही आना पड़ेगा, क्योंकि अभी तक कोई भी इस थाली को पूरा नहीं खा पाया है।

Advertisment

इंदौर की 56 दुकान पर बाहुबली थाली

इंदौर की 56 दुकान पर आपको यूं तो कई पकवान मिल जाएंगे, लेकिन बाहुबली थाली इन दिनों लोगों को दीवाना बना रही है। इस बाहुबली थाली में 20 से ज्यादा खाने के आइटम मौजूद हैं, जिसे खाने के लिए 56 दुकान पर स्पेशल ऑफर भी रखा गया, जिसमें 35 मिनट में बाहुबली थाली खाने वाले को 1 लाख 11 हजार 1 सौ 1 रुपए का ईनाम मिलेगा।

बाहुबली थाली का ऑफर इसीलिए

ये ऑफर किचन सेंसेशन के नाम से आउटलेट संचालित करने वाले देव श्रीवास्तव लेकर आए हैं। देव श्रीवास्तव का कहना है कि लोगों के इंट्रेस्ट को और बढ़ाने के लिए ये ऑफर निकाला गया है। इस फेमस बाहुबाली थाली में 7 तरह की सब्जियां। चूर-चूर नान, तीन तरह की मिठाइयां, चाट पकौड़ा, लस्सी और छाछ के साथ रायता समेत 20 तरह के पकवान शामिल हैं, जिसे चैलेंज एक्सेप्ट करने वाले को 35 मिनट में ही खाना है।

बाहुबली थाली को खाने का चैलेंज

अगर कोई भी इंसान इस चैलेंज को पूरा कर देता है, तो उसे नकद 1 लाख 11 हजार 1 सौ 1 रुपए का ईनाम मिलेगा। हालांकि, अब तक बाहुबली थाली को खाने का चैलेंज कोई भी पूरा नहीं कर पाया है। पिछले एक साल से स्वाद के शौकीन करीब 250 लोग इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी ने भी ये चैलेंज पूरा नहीं किया है।

Advertisment

बाहुबली थाली का जायका

1 हजार 699 रुपए की कीमत वाली इस बाहुबली थाली की दीवानगी का आलम ये है कि जब भी जायके के शौकीन अपने परिवार के साथ आते हैं। इस थाली को ऑर्डर कर इसके 20 पकवानों का स्वाद जरुर लेते हैं। फिलहाल ये चैलेंज अन ब्रेकेबल है, लेकिन इंतेजार है तो बस उस बाहुबली का जो इस बाहुबली थाली के चैलेंज को ब्रेक करेगा।

यह भी पढ़ें- 

Indore News: वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, डोनर्स को किया गया सम्मानित

MP Elections 2023: एमपी में दिखेगी बड़ी सियासत, कई बड़े कांग्रेसी नेता BJP में हो सकते हैं शामिल

Advertisment

Kerala Onam Airfare Center: केरल में महंगे हवाई किराए पर बवाल, सरकार का दखल देने से इनकार

Aaj ka Rashifal: मिथुन और धनु राशि के जातकों का दिन आज सकारात्मक रहेगा, जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Award: सीबीआई के 60 सेवारत-सेवानिवृत्त अधिकारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक

Advertisment

indore bahubali thali, indore, bahubali thali, eat bahubali thali, get a cash prize,

indore bahubali thali eat bahubali thali get a cash prize indore bahubali thali
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें