Advertisment

इंदौर में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़: युवक ने गलत तरीके से छुआ, आरोपी गिरफ्तार, प्रोटोकॉल में बड़ी लापरवाही

Indore News: इंदौर में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़, युवक ने गलत तरीके से छुआ,आरोपी गिरफ्तार, प्रोटोकॉल में बड़ी लापरवाही indore australian women cricketer molestation case hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Indore News

Indore News

हाइलाइट्स

  • इंदौर में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स से छेड़छाड़
  • पुलिस ने माना प्रोटोकॉल में रही कमी !
  • आरोपी की अकील के नाम से पहचान, गिरफ्तार
Advertisment

Indore News: इंदौर में आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने आई ऑस्ट्रेलियन टीम की दो प्लेयर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना गुरुवार, 23 अक्टूबर सुबह 11 बजे खजराना रोड की बताई जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पांच थानों की टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

आरोपी ने पीछाकर किया बैड टच

दोनों महिला खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे (द नेबरहुड) की ओर जा रही थीं। तभी एक युवक, जो सफेद शर्ट और काली टोपी पहने हुए था, उनकी तरफ बाइक पर आया और उनका पीछा करने लगा। कुछ ही समय में, उस आरोपी ने इनमें से एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ और वहां से गायब हो गया।

Advertisment

घबराई हुई दोनों खिलाड़ियों ने तुरंत टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को मैसेज किया और अपनी लाइव लोकेशन भेज दी। जैसे ही डैनी सिमंस को जानकारी मिली, उन्होंने टीम के सुमित चंद्रा से संपर्क किया और मदद के लिए कार भेजी, जिससे खिलाड़ियों को सुरक्षित होटल पहुंचाया जा सके। दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हैं।

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और उसका एक मैच बारिश में धूल गया था।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान

सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने विजय नगर, एमआईजी, खजराना, परदेशीपुरा, कनाड़िया थाने की टीम बनाई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।

Advertisment

खजराना पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी की पहचान हो गई और शुक्रवार शाम को पुलिस ने खजराना के निवासी अकील को गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि अकील पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह आजाद नगर में रह रहा था। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी क्रिकेट बोर्ड और जिला प्रशासन को भी दे दी है।

[caption id="attachment_920343" align="alignnone" width="663"]publive-image ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स से छेड़छाड़ करने का आरोपी अकील पुलिस गिरफ्त में है।[/caption]

टीम की सुरक्षा बढ़ाई गई

इस घटना के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। होटल से मैदान तक आने-जाने के रास्ते पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए इंटेलिजेंस विंग को फटकार भी लगाई है।

Advertisment

प्लेयर्स ने सुरक्षा अधिकारी को मैसेज भेजा

महिला खिलाड़ियों ने टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को एक संदेश भेजा था। यह संदेश इमरजेंसी के लिए होता है। यह तब दिया जाता है जब कोई पीछा कर रहा हो या पकड़ने की कोशिश कर रहा हो।

डैनी सिमंस जब संदेश पढ़ रहे थे, तभी एक महिला क्रिकेटर का फोन आया, जिसने उन्हें पूरी घटना बताई। उन्होंने बताया कि आरोपी की उम्र लगभग 30 साल है। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने युवक की बाइक का नंबर नोट किया है।

publive-image

एडीसीपी बाेले- प्रोटोकॉल में कमी की जांच चल रही 

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच, राजेश दंडोतिया ने बताया कि ऑस्ट्रेलियन टीम के सुरक्षा अधिकारी ने शिकायत की थी कि उनके दो खिलाड़ियों के साथ गलत व्यवहार हुआ है। इस पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी खजराना का रहने वाला है और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रोटोकॉल बनाए गए थे। अब यह देखा जा रहा है कि उसमें कहां कमी रह गई।

बीसीसीआई ने  घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ हुई कथित छेड़छाड़ की घटना पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि यह वाकई में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटनाएं बदनामी का कारण बनती हैं। हम मध्य प्रदेश की राज्य पुलिस की सराहना करते हैं कि उन्होंने अपराधी को पकड़ने के लिए तेजी से कार्रवाई की। कानून को अपराधी को सजा देने के लिए अपना काम करना चाहिए।

इंदौर में विमेंस वर्ल्ड कप का आखिरी मैच आज

इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज (25 अक्टूबर) को विमेंस वर्ल्ड कप का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप 2025 का 26वां मैच है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होगी। मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: MP Teacher Attendance Controversy: ई अटेंडेंस की खिलाफत में जुटे शिक्षक, एप से 73% हाजिरी दर्ज कराने पर अड़ी ‌सरकार

Indore Police News: MIG थाने के TI और ASI का किया डिमोशन, रेप केस में 20 लाख की ब्लैकमेलिंग में पाए गए दोषी

Indore Police News

Indore Police News: इंदौर के एमआईजी थाना में तैनात टीआई अजय वर्मा और एएसआई धीरज शर्मा का डिमोशन कर दिया गया है। दोनों रेप केस में ब्लैकमेलिंग के दोषी पाए गए हैं। यह कार्रवाई इंदौर पुलिस कमिश्नर ने की है। अजय वर्मा को दो साल और धीरज शर्मा को 5 साल के लिए डिमोट किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore crime news Australian Player ICC Women's World Cup Australian women cricketers harassment Indore women cricketer molestation Molestation case Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें