Indore News: इंदौर के विजयनगर के एक हॉस्टल में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। युवक भापोल का रहने वाला था और आर्मी जवान का बेटा था। वह इंदौर में रहकर गेम डिजाइन का कोर्स कर रहा था। बताते हैं दो दिन पहले पिता से वीडियो कॉल पर आखिरी बार बात हुई थी।
इंदौर: आर्मी जवान के बेटे ने लगाई फांसी, 2 दिन पहले पिता से हुई थी वीडियो कॉल पर बात, गेम डिजाइन का कर रहा था कोर्स#Indore #Armysoldier #hanging #videocall #gamedesign #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh pic.twitter.com/0gSv91TDU0
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 21, 2024
सुसाइड की जानकारी मिलने के बाद विजयनगर थाना पुलिस ने हॉस्टल पहुंच कर युवक के पैरेंट्स को सूचना दी और जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थ्ल से सुसाइड नोट तलाश रही है।
खबर अपडेट हो रही है…