Advertisment

Indore: MYH अस्पताल में दूसरा नवजात भी चूहों का शिकार, मचा हड़कंप, डीन और अधीक्षक को मिला नोटिस

author-image
Bansal news
Indore: MYH अस्पताल में दूसरा नवजात भी चूहों का शिकार, मचा हड़कंप, डीन और अधीक्षक को मिला नोटिस

मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित शासकीय महाराजा यशवंतराव में चूहों के कुतरने से घायल दूसरे बच्चे बेबी ऑफ रिहाना की भी मौत हो गई है। एक बच्चे की मौत मंगलवार को हुई थी। एमवाय अस्पताल के NICU में चूहों ने दो नवजातों के हाथ कुतर दिए थे। एक नवजात बच्ची धार जिले के गढ़ की रहने वाली थी, जबकि दूसरा बच्चा देवास जिले के कमलापुर के परिवार से संबंधित है। इस घटना के बाद से अब स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और सरकारी तंत्र पर सवाल उठ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें