Advertisment

इंदौर में बीच सड़क टैंकर से गैस लीक से हड़कंप: लोगों की आंखों में जलन, ट्रैफिक करना पड़ा डायवर्ट

Indore Ammonia Gas Tanker Accident: इंदौर में बीच सड़क टैंकर से गैस लीक से हड़कंप: लोगों की आंखों में जलन, ट्रैफिक करना पड़ा डायवर्ट

author-image
Rohit Sahu
इंदौर में बीच सड़क टैंकर से गैस लीक से हड़कंप: लोगों की आंखों में जलन, ट्रैफिक करना पड़ा डायवर्ट

Indore Ammonia Gas Tanker Accident: रविवार को इंदौर में एक चलते टैंकर से लिक्विड अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। इस गैस के रिसाव ने दोनों तरफ के ट्रैफिक को रोक दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों को आंखों और हाथ-पैरों में जलन का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ओर से रास्ता बंद कर दिया और ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया। यह घटना तेजाजी नगर बायपास पर हुई।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1880991403461005451

ग्वालियर जा रहा था टैंकर

तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया कि यह घटना शाम 4 बजे के बाद की है। टैंकर पीथमपुर की एक कंपनी से एक्वा लिक्विड अमोनिया केमिकल भरकर ग्वालियर जा रहा था। जैसे ही यह सेज यूनिवर्सिटी के पास पहुंचा, उसमें रिसाव होने लगा। गैस के वातावरण में फैलने से बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम पानी का छिड़काव कर रही है। टैंकर में हरि प्रभु गैस रिफ्लेक्शन लिमिटेड का एक्यूमस अमोनिया गैस भरा हुआ था।

ड्राइवर टैंकर छोड़कर भागा

एडिशनल DCP जोन-1 इंदौर, आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि दोपहर में ग्वालियर की ओर जा रहा एक टैंकर, जिसमें अमोनिया सोल्यूशन भरा था, में रिसाव हो गया। टैंकर चालक ने रिसाव होते ही टैंकर छोड़कर भाग गया। जलीय अमोनिया घोल जहरीला और ज्वलनशील होता है, जिससे श्वसन संक्रमण हो सकता है।

यह भी पढ़ें: वन नेशन वन इलेक्शन एमपी BJP की प्रदेश स्तरीय टीम गठित: इंदौर महापौर बने सह संयोजक, रिटायर्ड जस्टिस आर्य बने संयोजक

Advertisment

जिस स्थान पर रिसाव हुआ है, वहां के 200-300 मीटर के दायरे को घेरकर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा, टैंकर से रिसाव होने के कारण आसपास के लोगों को आंखों और हाथ-पैरों में जलन की शिकायत भी आई है।

यह भी पढ़ें: फिट इंडिया क्लब का लोकार्पण: भोपाल में बोले केंद्रीय खेल मंत्री- विकसित भारत के लिए युवाओं का स्वस्थ रहना जरूरी

Chemical leakage Indore Ammonia Gas Tanker Accident: ammonia solution leak indore indore tanker gas leak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें