Advertisment

Indore Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन पहुंचे इंदौर, अनिल अंबानी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

Indore Amitabh Bachchan : आज इंदौर आ रहे है महानायक अमिताभ बच्चन, Indore Amitabh Bachchan: Amitabh Bachchan is coming to Indore today

author-image
Bansal News
Indore Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन पहुंचे इंदौर,  अनिल अंबानी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

इंदौर। Amitabh Bachchan फिल्मी जगत के  महानायक अमिताभ बच्चन मंगलवार को मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे। यहां वे कोकिलाबेन अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी इंदौर पहुंच चुके हैं। CM शिवराज सिंह भी इस आयोजन में वर्चुअली शामिल होंगे। बताया गया है कि टीना अंबानी ने सालभर पहले इस अस्पताल की आधारशिला रखी थी। बता दें इससे पहले अनिल अंबानी बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया। उनके साथ बीसीएम ग्रुप के मालिक राजेश मेहता भी हैं।  Indore

Advertisment

बता दें कि कोकिलाबेन अस्पताल का फीता काटने इंदौर पहुचे महानायक अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन भी हैं। यहां अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर विशेष अतिथि अमिताभ बच्चन, जया बच्चन अनिलअंबानी, टीना अंबानी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (वर्चुअली) शामिल होंगे।

indore इंदौर Amitabh bachchan अमिताभ बच्चन Megastar Amitabh Bachchan is coming to Indore today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें