Advertisment

Indore Airport: बिना टिकट एयरपोर्ट पर पहुंची महिला , CISF जवानों से बोलीं, राहुल गांधी से करने जा रही हूं शादी

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ( INDORE AIRPORT ) पर उस वक्त अजीबो.गरीब स्थिति बन गई जब एक महिला एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसफएफ जवानों से बिना टिकट अंदर जानेे को लेकर हंगामा करने लगी।

author-image
Bansal News
Indore Airport: बिना टिकट एयरपोर्ट पर पहुंची महिला , CISF जवानों से बोलीं, राहुल गांधी से करने जा रही हूं शादी

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ( INDORE AIRPORT ) पर उस वक्त अजीबो.गरीब स्थिति बन गई जब एक महिला एयरपोर्ट पर तैनात CISF जवानों से बिना टिकट अंदर जानेे को लेकर हंगामा करने लगी। इतना ही महिला मेन गेट तक पहुंच गई और अंदर जाने की जिद करने लगी। जब अंदर जाने से CISF  जवानों उसे रोका तो वह जांच अधिकारियों को रौब दिखाते हुए खुद को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi से शादी करने जा रही हूं। जब CISF जवानों ने उसकी बात नहीं सुनी तो वह कहने लगी राहुल उससे मिलने नहीं आता। इसलिए वह उससे शादी करने जा रही है। जब मेरी शादी हो जाएगी तो फिर तुम सब मुझे सैल्यूट करते नजर आओगे।

Advertisment

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर महिला के द्वारा किए गए इस हंगामें की जानकारी CISF  ने पुलिस को दी। पुलिस ने महिला के परिजनों को इस बारे में बताया। जानकारी मिलने के बाद परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले महिला के परिजन उसे लेने पहुंचे। परिजनों ने बताया कि महिला विक्षिप्त है, उसे कभी.कभी दौरे पड़ते हैं तो इस तरह की हरकतें करने लगती है। पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

rahul gandhi rahul gandhi news Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi woman Women indore tickets airport spoke marry CISF INDORE AIRPORT arriving CISF jawans Devi Ahilyabai Holkar International Airport Rahul Gandhi marry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें