Advertisment

Indore Airport Rat Bite: यात्री को चूहे ने काटा, मैनेजमेंट ने डॉक्टर पर लिया एक्शन, सफाई कंपनी को भी नोटिस जारी

Indore Airport Rat Bite: यात्री को चूहे ने काटा, मैनेजमेंट ने डॉक्टर पर लिया एक्शन, सफाई कंपनी को भी नोटिस जारी

author-image
Wasif Khan
Indore Airport Rat Bite: यात्री को चूहे ने काटा, मैनेजमेंट ने डॉक्टर पर लिया एक्शन, सफाई कंपनी को भी नोटिस जारी

हाइलाइट्स

  • इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री को चूहे ने काटा
  • मेडिकल रूम में नहीं मिला रैबीज इंजेक्शन
  • डॉक्टर हटे, सफाई एजेंसी को भी मिला नोटिस
Advertisment

Indore Airport Rat Bite: इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री को चूहे ने काट लिया। इस मामले में एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने तुरंत एक्शन लेते हुए मेडिकल रूम में तैनात डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह को हटाने के साथ नोटिस जारी किया है। आरोप है कि डॉक्टर ने घायल यात्री के इलाज में गंभीरता नहीं दिखाई। वहीं, एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयरपोर्ट पर पेस्ट कंट्रोल करने वाली पेस्ट कंट्रोल इंडिया (पीसीआई) कंपनी को नोटिस जारी करने के साथ ही जुर्माना लगाया है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर की पेस्ट कंट्रोल एजेंसी को कड़ी चेतावनी

एयरपोर्ट डायरेक्टर ने पेस्ट कंट्रोल एजेंसी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि पेस्ट कंट्रोल में लापरवाही या भविष्य में ऐसी घटना के दोबारा होने पर एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही, कल से तीन दिनों तक चलने वाला एक विशेष पेस्ट कंट्रोल अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें चूहों को भगाने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे। यह अभियान हर 15 दिन में दोहराया जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Bhopal Metro: भोपाल पहुंची CMRS की टीम, ‘ओके रिपोर्ट’ मिलते ही आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी मेट्रो सेवा

यात्री ने बताया पूरी घटना

23 सितंबर को भोपाल निवासी अरुण मोदी अपनी पत्नी के साथ इंडिगो फ्लाइट से बेंगलुरु जा रहे थे। उड़ान दोपहर 3:05 बजे थी, लेकिन दंपती करीब 1 बजे ही डिपार्चर हॉल पहुंच गए थे। अरुण रिकलाइनर पर बैठे थे तभी अचानक एक चूहा उनकी पैंट में घुस गया। शोर मचाने पर जब उन्होंने चूहे को बाहर निकाला, तो उसने उनके घुटने के पीछे काट लिया। घटना से यात्रियों और स्टाफ में हड़कंप मच गया और अरुण को मेडिकल रूम ले जाया गया।

मेडिकल रूम में नहीं मिला रैबीज इंजेक्शन

घायल यात्री अरुण मोदी ने बताया कि उन्होंने तुरंत अपने डॉक्टर को फोन किया, जहां से उन्हें रैबीज का इंजेक्शन (Rabies Injection) लगवाने की सलाह मिली। लेकिन एयरपोर्ट के मेडिकल रूम में यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं था। डॉक्टर ने सिर्फ प्रिस्क्रिप्शन लिखकर दिया, जिसके बाद उन्होंने बेंगलुरु पहुंचने पर इंजेक्शन लगवाया।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image एयरपोर्ट का हाल।[/caption]

टिटनेस इंजेक्शन को लेकर भी लापरवाही

अरुण मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि मेडिकल रूम में टिटनेस इंजेक्शन भी मौजूद नहीं था। जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो एयरपोर्ट मैनेजर ने दखल दिया। इसके बाद स्टाफ ने बड़ी मुश्किल से टिटनेस इंजेक्शन लगाया।

कांग्रेस ने उठाए सवाल

इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भी नाराजगी जताई है। पार्टी प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि साफ-सुथरे इंदौर की छवि इस मामले से धूमिल हुई है। उन्होंने सफाई एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की। एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ का कहना है कि पीड़ित यात्री को हरसंभव मदद दी जा रही है और चूहों को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चल रहा है।

Advertisment

Indore Airport Rat Bite: इंदौर एयरपोर्ट पर पैंसेजर की पैंट में घुसा चूहा, पैर पर काटा, नहीं मिली मेडिकल मदद, जानें मामला

मध्य प्रदेश के इंदौर के MY अस्पताल में हुए चूहाकांड के बाद एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यहां इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्री की पैंट में चूहा घुस गया और उसे काट लिया। एयरपोर्ट पर यात्री को न तो रैबीज का इंजेक्शन था और न ही तत्काल मेडिकल सुविधा। पीड़ित यात्री को बेंगलुरु पहुंचकर इंजेक्शन लगवाना पड़ा। अब मामले में एयरपोर्ट पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Indore News INDORE AIRPORT rabies injection pest control Congress reaction Rat Bite Incident airport passenger doctor removed tetanus injection airport management airport cleanliness passenger safety PCI company airport negligence airport controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें