/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indoreairportnews.webp)
Indore Airport News: इंदौर के देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट पर रनवे सुधार कार्य चल रहा है। इसके लिए आगामी 1 अप्रैल से रात 10:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह की उड़ान का संचालन नहीं हो सकेगा, क्योंकि रनवे पर सुधार कार्य किया जाना है।
हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक नोटिस जारी करके सभी एयरलाइंस को यह सूचना दी है। जानकारी अनुसार इस दौरान 14 फ्लाइट्स आती हैं, जिनके भी बंद रहने की संभावना बताई गई है। अथॉरिटी ने अक्टूबर तक इस समय अवधि में एयरपोर्ट बंद रखने की सूचना दी है।
इंदौर एयरपोर्ट जल्द ही शुरू करेगा इंटरनेशनल उड़ान सेवा
इधर, शहर से डोमेस्टिक हवाई सेवाओं के विस्तार और इंटरनेशनल उड़ान जल्द ही नियमित करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि टर्मिनल निर्माण के लिए चल रहे काम भी तेजी से पूरे किए जाएंगे और इसके लिए बजट में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indoreairportupdate.webp)
गुरुवार को सांसद शंकर लालवानी ने मंत्री नायडू से इंदौर एयरपोर्ट विकास प्रोजेक्ट की मांग को लेकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को इंदौर के वर्तमान विकास कार्यों और शहर की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर तेजी से बढ़ता शहर है, जहां आईटी, स्टार्टअप और औद्योगिक विस्तार तेजी से हो रहा है। इसलिए यहां नियमित इंटरनेशनल उड़ान की जरूरत महसूस की जा रही है।
3041 किलो चांदी को राजसात कर बैंक में जमा कराने का आदेश
जिला एवं सत्र न्यायालय ने बिना टैक्स चुकाए विदेश से लाई गई 3041 किलो चांदी को राजसात कर रिजर्व बैंक में जमा कराने के आदेश जारी किए हैं। यह चांदी 33 साल पहले केंद्रीय सीमा व उत्पाद शुल्क की टीम द्वारा इंदौर-सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया के एक कारखाने में छापेमारी के दौरान जब्त की गई थी।
चांदी के कुल 90 स्लैब जब्त किए गए थे, जिनकी उस समय कीमत 2 करोड़ 46 लाख रुपए से अधिक थी। आज के समय में इस चांदी की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है।
तस्करी मामले में आरोपी और मामले की स्थिति
इस तस्करी मामले में ओमप्रकाश नीमा, नितिन सोनी, अमरीक सिंह, शशिपाल मिश्रा, अमन सोनी, मधुसूदन मिश्रा, दिनेश कतलाना और अमरलाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। हालांकि, हरदयाल सिंह, महेंद्र नीमा, प्रहलाद नीमा और रमेशचंद्र शाह जैसे कुछ आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है, जिसके कारण कोर्ट ने इन पर लगे आरोपों पर विचार नहीं किया। वहीं, सुरेशचंद्र फरार है और उस पर मामला चल रहा है।
चांदी को छुपाने की विधि
जिस फैक्टरी में यह चांदी रखी गई थी, वहां पर गड्ढे खोदकर और दीवारों में शेल्फ बनाकर इसे छुपाया गया था। विभाग ने जांच के बाद चालान पेश किया और अधिवक्ता चंदन ऐरन ने विभाग की तरफ से पैरवी की। कोर्ट को बताया गया कि आरोपियों का इरादा इतनी बड़ी मात्रा में चांदी को बुलाकर उसे गलाकर बाजार में बेचने का था।
यह भी पढ़ें-
इंदौर में महिला वकील के साथ कोर्ट परिसर में छेड़छाड़: हाथ पकड़कर साथ चलने का बनाया दबाव, केस दर्ज
MP High Court Fee Hike Case: फीस वृद्धि करने वाले स्कूलों पर हाईकोर्ट की लगाम, लौटानी होगी राशि
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें