Advertisment

Indore News: इंदौर एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट लेकर पहुंची महिला, पीएनआर चेक किया तो हुआ खुलासा, पुलिस जांच में जुटी

Madhya Pradesh News; Indore Airport: इंदौर हवाई अड्डे पर एक महिला को फर्जी टिकट के साथ पकड़ा गया है। इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को जानकारी दी।

author-image
Kushagra valuskar
Indore News: इंदौर एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट लेकर पहुंची महिला, पीएनआर चेक किया तो हुआ खुलासा, पुलिस जांच में जुटी

Indore Airport News: इंदौर हवाई अड्डे पर एक महिला को फर्जी टिकट के साथ पकड़ा गया है। इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। अब महिला और एजेंट से पूछताछ की जा रही है।

Advertisment

असम की रहने वाली है महिला

जानकारी के अनुसार, एरोड्रम पुलिस ने टिकट काउंटर इंचार्ज राहुल पाटिल की शिकायत पर केस दर्ज किया है। राहुल की शिकायत पर दुर्गादास, निवासी तेजपुर थाना असम, विजय श्रीनगर पर 318 (4) की धारा में मामला दर्ज किया है।

सब-इंस्पेक्टर रोहित गहलोत ने उन्हें डिपार्चर गेट पर बुलाया। बताया गया कि दुर्गादास फर्जी टिकट के जरिए एयरपोर्ट में एंट्री की थी। इंडिगो फ्लाइट के स्टाफ असिस्टेंट मैनेजर ज्योति चौधरी ने इसकी पुष्टि की है दुर्गादास के पास फेक टिकट है।

महिला ने कहा एजेंट ने टिकट दिया

एयरपोर्ट ने मामले की जानकारी राजपत्रित अधिकारी को दी। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि एजेंट ने उन्हें गलत टिकट दिया, लेकिन वह एजेंट के बारे में बता नहीं पाई। पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर दुर्गादास को पुलिस के हवाले कर दिया गया। राहुल पाटिल की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisment

महिला को देखकर शक हुआ

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को दुर्गादास को देखकर शक हुआ। जब उनसे पूछताछ की गई तो वह घबरा गई। इसके बाद जब पीएनआर चेक किया तो फर्जी टिकट का पता चला। पुलिस जांच कर रही है कि फेक टिकट कैसे बनाया गया।

कस्टम्स ने एयरपोर्ट से जब्त की डुप्लीकेट सिगरेट

कस्टम्स विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने शारजाह से इंदौर आ रहे एक यात्री के पास से 175 पैकेट डुप्लीकेट सिगरेट पैकेट जब्त की। सिगरेट भारतीय ब्रांड आईटीसी की गोल्ड फ्लैक सिगरेट के नाम से बनाई जा रही थी। विदेश से भारत में तस्करी कर लाई जा रही थी।

यात्री को कस्टम्स की टीम ने इंदौर एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनस के अराइवल हॉल में पकड़ा और रोक लिया। यात्री द्वारा सिगरेट चेक इन बैगेज और हैंड बैगेज में रखकर लाई गई थी। इससे पहले 29 सितंबर को कस्टम्स ने करीब 30 हजार सिगरेट जब्त की थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

शादी के लिए किराए पर दिया इंदौर का प्राचीन गोपाल मंदिर: परिसर में ही नियम हुए तार-तार, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

publive-image

इंदौर के ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में मांगलिक अनुमति के नाम पर नियमों का उल्लंघन किया गया है। रविवार को यहां एक परिवार ने भव्य शादी समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन में फूलों से विशाल डेकोरेशन किया गया और गर्भगृह के सामने हवन कुंड बनाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

MP news Indore News PNR INDORE AIRPORT fake ticket
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें