Advertisment

Indore News: इंदौर एयरपोर्ट ने एक दिन में 100 फ्लाइट्स का आंकड़ा पार किया, समर शेड्यूल लागू होने के बाद बढ़ा एयर ट्रैफिक

Indore Flight News: इंदौर एयरपोर्ट ने मार्च महीने में पहली बार एक दिन में 100 फ्लाइट्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इस दौरान 13,117 यात्रियों ने एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया।

author-image
Kushagra valuskar
Indore News: इंदौर एयरपोर्ट ने एक दिन में 100 फ्लाइट्स का आंकड़ा पार किया, समर शेड्यूल लागू होने के बाद बढ़ा एयर ट्रैफिक

इंदौर एयरपोर्ट।

हाइलाइट्स
  • एक दिन में 100 फ्लाइट की आवाजाही।
  • 13117 यात्रियों ने किया सफर।
  • पहली बार बड़ी संख्या में लोगों ने सफर किया।
Advertisment

Indore Flight News: इंदौर एयरपोर्ट ने मार्च महीने में पहली बार एक दिन में 100 फ्लाइट्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इस दौरान 13,117 यात्रियों ने एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया। 17 मार्च को 50 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी, जबकि इतनी ही संख्या में फ्लाइट्स ने लैंडिंग की। इस दिन 6,570 यात्री इंदौर पहुंचे, जबकि 6,547 यात्रियों ने शहर से प्रस्थान किया। यह पहली बार है जब इतने यात्रियों ने एक दिन में इंदौर एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया।

2025 में दूसरी बार 100 फ्लाइट्स का आंकड़ा छुआ

साल 2025 में यह दूसरा मौका है जब इंदौर एयरपोर्ट से एक दिन में 100 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी। इससे पहले 14 फरवरी को ऐसा हुआ था। मार्च के 16 दिनों में 90 से 98 फ्लाइट्स की आवाजाही दर्ज की गई।

एयरपोर्ट डायरेक्टर वी.के. सेठ ने कहा कि यह साल का दूसरा मौका है जब 100 फ्लाइट्स की आवाजाही हुई है। उन्होंने बताया कि इंदौर से फ्लाइट्स और यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Advertisment

समर शेड्यूल में नए रूट्स पर फ्लाइट्स

ट्रैवल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के अनुसार, इस बार समर शेड्यूल में इंदौर से गोंदिया और जेवर नए रूट्स पर फ्लाइट्स शुरू होंगी। इनके अलावा गोवा, नई दिल्ली, पुणे और रायपुर के लिए भी फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी। गोंदिया रूट पर फ्लाय बिग और जेवर रूट पर इंडिगो एयरलाइंस फ्लाइट्स का संचालन करेगी।

फ्लाइट्स और यात्रियों का विवरण

तारीख

फ्लाइट संख्या

यात्रियों की आवाजाही

15 मार्च9211,109
14 मार्च9811,376
13 मार्च9212,063
12 मार्च9811,953
11 मार्च9211,042
10 मार्च9813,032
09 मार्च9011,643
08 मार्च9011,834
06 मार्च9010,959
06 मार्च9612,113
05 मार्च9010,918
04 मार्च9812,588
03 मार्च9211,927
02 मार्च9011,746

(स्रोत: एयरपोर्ट प्रबंधन)

यह भी पढ़ें-

Indore Airport News: रात में बंद रहेगा इंदौर एयरपोर्ट, आती हैं 14 फ्लाइट्स, जानिए क्या है वजह

Advertisment

publive-image

इंदौर के देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट पर रनवे सुधार कार्य चल रहा है। इसके लिए आगामी 1 अप्रैल से रात 10:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह की उड़ान का संचालन नहीं हो सकेगा, क्योंकि रनवे पर सुधार कार्य किया जाना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Indore News INDORE AIRPORT Indore airport news Indore Airport passenger traffic FlyBig and IndiGo new routes New flight routes from Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें