हाइलाइट्स
- इंदौर से 3 शहरों की सीधी फ्लाइट्स बंद करने का फैसला।
- जोधपुर, उदयपुर, नासिक की उड़ानें 1 अगस्त होगी बंद।
- इंडिगो एयरलाइंस ने लिया 3 उड़ानें बंद करने का फैसला।
Indore Indigo Flight Cancellation: मध्यप्रदेश की औद्योगिक और आर्थिक राजधानी इंदौर से हवाई सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने 1 अगस्त 2025 से तीन प्रमुख रूट्स जोधपुर, उदयपुर और नासिक के लिए सीधी उड़ानें स्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया है। अब इन प्रमुख शहरों से इंदौर से सीधा हवाई संपर्क नहीं रहेगा। कंपनी इससे पहले भी एयरलाइन जयपुर और अहमदाबाद की एक-एक उड़ानें (Indigo flight ) बंद कर चुकी है, जिससे शहर की हवाई कनेक्टिविटी लगातार कमजोर हो रही है।
1 अगस्त से तीन प्रमुख उड़ानें होंगी बंद
इंडिगो एयरलाइंस ने 1 अगस्त से इंदौर से जोधपुर, उदयपुर और नासिक के लिए फ्लाइट्स स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने इन रूट्स की फ्लाइट्स की बुकिंग रोक दी है और फ्लाइट्स को अपने सिस्टम से हटा लिया है। अब यात्रियों को इन गंतव्यों तक पहुंचने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स या सड़क मार्ग का सहारा लेना होगा। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पहले ही जयपुर और अहमदाबाद की उड़ानों में कटौती की गई है। लगातार उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों की असुविधा बढ़ गई है और पर्यटन, व्यापार और धार्मिक यात्राओं पर भी असर पड़ा है।
बंद हो जाएंगी ये फ्लाइट्स
- इंदौर-जोधपुर (6E-7358/7359)
- प्रस्थान: सुबह 10:40, वापसी: दोपहर 12:45
- इंदौर-उदयपुर (6E-7348/7424)
- प्रस्थान: दोपहर 2:40, वापसी: शाम 4:20
- इंदौर-नासिक (6E-7109/7155)
- प्रस्थान: दोपहर 2:45, वापसी: शाम 4:15
बुकिंग हुई बंद, यात्रियों को मिल रहा रिफंड
इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम से इंदौर से जोधपुर, उदयपुर और नासिक की उड़ानों को हटा दिया है। इन उड़ानों की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 बताई गई है। अब इन रूट्स की बुकिंग नहीं की जा सकती। पहले से बुक यात्रियों को रिफंड या अन्य मार्गों से यात्रा का विकल्प दिया जा रहा है।
फ्लाइट्स बंद करने की वजह
इंडिगो एयरलाइंस कंपनी ने इस बड़े फैसले के पीछे केवल “रोटेशनल चेंजेस” जैसा सामान्य कारण बताया है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों की मानें तो इन रूट्स पर कम यात्री भार के चलते ये फैसला लिया गया है। यह कदम कंपनी की ऑपरेशनल लागत को कंट्रोल करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
लगातार घट रही हैं उड़ानें
इंदौर एयरपोर्ट से पहले ही कई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद की जा चुकी हैं जिसमें दुबई की अंतरराष्ट्रीय उड़ान शामिल है, घरेलू उड़ानों की बात करें तो शिर्डी, प्रयागराज, वाराणसी, जम्मू, ग्वालियर, राजकोट, किशनगढ़, बिलासपुर, अमृतसर, गोंदिया जैसे शहरों के लिए उड़ानें बंद हो चुकी हैं।
ये खबर भी पढ़ें… जबलपुर में 60 करोड़ के धान परिवहन घोटाले का मास्टरमाइंड दिलीप किरार गिरफ्तार, ऐसे किया फर्जीवाड़ा
तीर्थ यात्रियों और व्यापारियों की बढ़ी मुश्किलें
कंपनी शिर्डी की सीधी उड़ान पहले ही बंद हो चुकी है। अब नासिक की उड़ान भी बंद होने से त्र्यंबकेश्वर और शिर्डी जाने वालों को लंबा सफर करना पड़ेगा। इसी तरह राजस्थान की सीधी कनेक्टिविटी भी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। जिससे व्यापार को लेकर जयपुर और अन्य शहर जाने वाले व्यापारियों के सामने सीधे हवाई यात्रा के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएगी।
उड़ानें बंद होने से यात्रियों की नाराजगी
फ्रीक्वेंट फ्लायर्स और ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि उड़ानें बंद करने की जगह फेरे कम कर उड़ानों को चालू रखा जा सकता था, जिससे हवाई संपर्क बना रहता और यात्रियों को परेशानी नहीं होती। यह यात्रियों के लिए सुविधाजनक होता। अब कई रूट्स पर सीधी फ्लाइट्स नहीं बची हैं, जिस कारण यात्रियों को मजबूरन कनेक्टिंग फ्लाइट्स लेनी पड़ेंगी। इससे उनकी यात्रा लंबी और महंगी हो जाएगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल में 48 दागी पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच, DGP के निर्देश पर एक्शन, आदेश जारी
Bhopal Police Action: भोपाल पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आई है, भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। इस आदेश में 48 दागी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। यहां डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस विभाग में अनुशासन को लेकर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…