Advertisment

MP News: गुना में भीषण सड़क हादसा, इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य समेत परिवार के 7 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

Indore Additional Collector Injured: मध्य प्रदेश के गुना में राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर कार हादसे में इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य, उनके परिवार और रिश्तेदार समेत 7 लोग घायल हो गए। एक बच्चे की हालत गंभीर है।

author-image
anjali pandey
MP News: गुना में भीषण सड़क हादसा, इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य समेत परिवार के 7 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

Indore Additional Collector Injured: मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य और उनके परिवार के छह अन्य सदस्य घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इनमें से एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Advertisment


त्योहार के मौके पर घर आए थे अधिकारी

जानकारी के अनुसार, अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य रक्षाबंधन के अवसर पर अपने पैतृक घर बदरवास आए थे। रविवार सुबह वे अपने परिवार के साथ कार से खोकर गांव में आयोजित एक कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। कार में उनके साथ महिलाएं और बच्चे भी सवार थे।

ये भी पढ़ें :Aaj ka Rashifal: कोर्ट कचहरी के मामले में मेष को राहत, मिथुन की लव लाईफ पर संकट के बादल, पढ़ें वृष-कर्क का दैनिक राशिफल

Advertisment

गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कार

हादसा बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-46) पर खोकर गांव के पास हुआ। रास्ते में अचानक उनकी गाड़ी के सामने एक गाय आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में चालक ने कार को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए पलट गया।

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया

स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल, गुना भेजा। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर रूप से घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया। बाकी सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

मौके पर फैली अफरा-तफरी

हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बदरवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करने के साथ ही घटना की जांच शुरू की। हादसे के बाद परिवार के सदस्य सदमे में हैं और अधिकारी की सेहत पर भी डॉक्टर नजर रखे हुए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें : MP News: Raisen में 1800 करोड़ की BEML परियोजना का भूमिपूजन, बनेगा ग्रीनफील्ड रेल कोच निर्माण केंद्र

MP news guna road accident Indore Additional Collector Injured Rinkesh Vaishya accident Guna car crash MP road mishap NH-46 accident Badarwas accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें