Advertisment

Indore Accident : गमी से लौट रहे इंदौर के चूड़ी कारोबारी का परिवार हादसे का शिकार

Indore Accident : गमी से लौट रहे इंदौर के चूड़ी कारोबारी का परिवार हादसे का शिकार Indore Accident The family of the bangle businessman of Indore returning from the gummy vkj

author-image
deepak
Indore Accident : गमी से लौट रहे इंदौर के चूड़ी कारोबारी का परिवार हादसे का शिकार

Indore Accident : बीती रात इंदौर के एक चुड़ी कारोबारी का परिवार एक गमी से लौटते समय सडक़ हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि घटना में चार की मौत हुई है, जिसमें चुड़ी कारोबारी की पत्नी, दो बेटे और एक भतीजा शामिल है। हादसे के शिकार वाहन में 6 से अधिक परिजन सवार थे।

Advertisment

जानकारी के अनुसार इंदौर के बजाज खाना चौक कपर मयूर बैंगल नाम से दुकान चलाने वाले जिंसी निवासी जाकिर हुसैन का परिवार इस हादसे का शिकार हुआ जो अपनी सास की मौत पर उनकी गमी में शामिल होने के लिए उदयपुर गया था। दो दिन पहले जाकिर की सास सुगरा की मौत हुई थी। जिसके चलते जाकिर पत्नी शकीला, बेटों शाहिद, जाहिद, भतीजे सोहेल सहित 11 रिश्तेदारों के साथ वहां निजी वाहन तूफान से गए थे। लौटते समय उदयपुर से 40 किमोमीटर दूर मंगलवाड़ा में उनकी गाड़ी को सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण थी कि हादसे में जाकिर की पत्नि शकिला, बेटे जाहिद, साहिद सहित भतीजे सोहेल की मौत हो गई। इसके अलावा उनके रिश्तेदार फैजल, आफरीन, मुस्कान और नासिर कुरैशी घायल हुए है। जिनका उदयपुर के अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है। घटना की खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में मातम है।

खबरों के अनुसार सभी उदयपुर से क्रूजर गाड़ी से गमी में शामिल होकर इंदौर लौट रहे थे। क्रूजर चालक ने ट्रेलर को ओवरटेक करना चाहा और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए क्रूजर को काटना पड़ा। हादसे में घायल सात लोगों को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा चित्तौड़गढ़ जिले में निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाईवे का है। सभी क्रूजर से इंदौर लौट रहे थे।

road accident bus accident accident indore Indore News Indore Accident News Indore accident Indore Bus Accident Indore Accident Today mp bus accident madhya pradesh bus accident accident news indore dhar bus accident indore accident news in hindi indore accident road Indore fire accident indore fire accident news Indore Road Accident : indore road accident news indore road accident today indore road accident updates indore simrol bus accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें