/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-accident-Sanwer-tractor-trolley-overturned-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
सांवेर में हादसा
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 की मौत
हादसे में 24 लोग घायल
Indore Accident: इंदौर के सांवेर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की जान चली गई। 24 लोग घायल हो गए। हादसा चंद्रवतीगंज के पास हुआ। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में 24 लोग घायल हो गए। ये हादसा सांवेर में चंद्रावतीगंज के पास सोमवार शाम को हुआ है।
मोड़ पर पलटे ट्रैक्टर-ट्रॉली
सांवेर में सड़क पर मोड़ के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा ने इंदौर के एमवाय अस्पताल और अरविंदो अस्पताल को अलर्ट रहने को कहा है। CMHO डॉ. डॉ. माधव हासानी ने बताया कि टीम अलर्ट मोड पर है।
मौके पर 2 लोगों की मौत, 1 ने रास्ते में दम तोड़ा
ASP रूपेश द्विवेदी ने बताया कि मोड़ आने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुछ लोगों को सिविल अस्पताल से इंदौर के अरबिंदो अस्पताल रेफर किया गया है।
खेतों में काम करके लौट रहे थे मजदूर
चंद्रावतीगंज थाना पुलिस ने बताया कि खेतों में काम करके ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे। चंद्रावतीगंज के नजदीक रतन खेड़ी गांव से खेतों में काम करके वापस अपने घर बीबी खेड़ी और हरिया खेड़ी जा रहे थे। इसी बीच बीबी खेड़ी और रतन खेड़ी के बीच में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गए।
इन्होंने देखा एक्सीडेंट
प्रत्यक्षदर्शी राहुल चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 25 से ज्यादा लोग बैठे थे। टर्निंग पॉइंट पर एक्सीडेंट हुआ। मुड़ने के दौरान किसी बच्चे ने हाइड्रोलिक का लिवर दबा दिया। ट्राली में बैठी महिलाएं चिल्लाने लगीं। महिलाओं की आवाज सुनकर ड्राइवर ने पीछे देखा। इस दौरान उसका कंट्रोल नहीं रहा और ट्रैक्टर पलट गया।
मृतकों के परिजन को आर्थिक सहायता
सांवेर से विधायक और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर के लिए रवाना हो गए। तुलसीराम सिलावट इस घटना की जानकारी मिलते ही भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो गए। उन्होंने अपने सभी तय कार्यक्रम रद्द कर दिए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कमी न आए।
मंत्री सिलावट ने सीएम डॉ. मोहन यादव को भी हादसे की जानकारी दी है। मंत्री सिलावट ने बताया कि मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों का उपचार निशुल्क होगा।
EPFO New Rules 2025: अब 100% PF निकालने की सुविधा, 13 पुराने नियम खत्म, ब्याज और डिजिटल सुविधा में बड़ी राहत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/अब-100-PF-निकालने-की-सुविधा-13-पुराने-नियम-खत्म.webp)
EPFO New Rules 2025: EPFO (Employees Provident Fund Organisation) ने 13 अक्टूबर को हुई सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में कर्मचारियों को बड़ी राहत दी। अब सदस्य अपने PF खाते में जमा पूरी राशि निकाल सकेंगे — जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का हिस्सा शामिल होगा। पहले केवल सीमित परिस्थितियों में आंशिक निकासी की अनुमति थी, लेकिन अब इसे तीन मुख्य कैटेगरी में आसान किया गया है, आवश्यक जरूरतें (Essential Needs), हाउसिंग जरूरतें (Housing Needs) और विशेष परिस्थितियां (Special Circumstances)। अब शिक्षा के लिए 10 बार और शादी के लिए 5 बार निकासी की अनुमति होगी। वहीं न्यूनतम सेवा अवधि घटाकर 12 महीने कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें