/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/indore-update-2.jpg)
इंदौर । Indore Accident इंदौर हादसे पर प्रशासन ने बड़ा अपडेट लिया है। जहां रामनवमी के दिन बावड़ी धंसने की घटना के बाद बड़ा एक्शन हो रहा है। हादसे से सबक लेते हुए इंदौर नगर निगम और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू की। बावड़ी पर बने मंदिर पर भी बुलडोजर चला दिया गया। इससे रहवासी दुखी नजर आए।
कुछ महिलाओं ने रोते हुए अपना दर्द बयां किया। पहले निर्माणाधीन मंदिर की दीवारें तोड़ी गई और फिर आम बावड़ी वाले मंदिर से मूर्तियों को हटाया गया। आपको बता दें इंदौर हादसे में यहां के बेलेश्वर महादेव मंदिर परिसर का अवैध निर्माण तोड़ दिया गया है। नगर निगम ने मंदिर परिसर में अवैध निर्माणों को हटाया गया है। जहां 5 से ज्यादा पोकलेन मशीन से कारवाई चल रही है।
जहां निर्माणाधीन मंदिर और दूसरे अवैध निर्माण हटाया गया है। 4 थानों की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला है। आपको बता दें रामनवमी के दिन हुए इस दर्दनाक हादसे में 36 लोगों की जान गई थी।
अतिक्रमण स्थानों को किया चिन्हित -
आपको बता दें इंदौर के उस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है। जहां पर बने बावड़ी या कुओं को लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। प्रशासन की टीम सुबह जब लोग रामनवमी हादसे वाले स्थान पर मंदिर पहुंची और तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। बहस करने वालों पर लट्ठ भी चलाए गए। इतना ही नहीं मीडिया को भी बाहर रखा गया है।
रात 12 बजे चिपकाया गया नोटिस -
जानकारी के अनुसार रविवार रात 12 बजे नोटिस चिपकाया गया था। जिसके बाद जेसीबी डंपर रात को ही बुला लिए गए। जिसके बाद सुबह 6 बजे कारवाई शुरू कर दी गई। इतना ही नहीं हर घर के आगे पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। सबसे पहले निर्माणाधीन मंदिर की दीवारों को तोड़ा गया उसके बाद आम बावडी वाले मंदिर से मूर्तियों को हटाया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें