हाइलाइट्स
- गुस्से के कारण वर्षा छोड़ चुकी पहला पति
- 4 मई को हौज में मिला था बच्ची का शव
- अपने व्यवहार के कारण पकड़ में आई वर्षा
Madhya Pradesh Indore Baby Death Case: इंदौर में द्वारकापुरी (Dwarkapuri) के प्रजापत नगर (Prajapati Nagar) में 8 महीने की बच्ची मायरा चौहान (Myra Chauhan) की हौज में डूबाकर मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है।
द्वारकापुरी थाना पुलिस (Dwarkapuri Police Station) के मुताबिक, मां वर्षा चौहान (Varsha Chauhan) ने ही अपनी बेटी की हत्या (Daughter Murder) की है। पूछताछ में वर्षा ने बताया के सास बेटी को गोद में नहीं लेने देती थी। जिस कारण उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी। मार्केट जाने को लेकर उसका पति अविनाश चौहान (Avinash Chauhan) से भी विवाद हुआ था।
ढक्कन लगाकर रखी थी पानी की मोटर
द्वारकापुरी थाना पुलिस (Dwarkapuri Police Station) की पूछताछ में महिला वर्षा (Varsha Chauhan) ने हत्या की बात कबूली है। वर्षा ने बताया उसने घर के आंगन के हौज में बेटी को डालकर ढक्कन लगा दिया और इस पर वर्षा ने पानी की मोटर (Water Motor) रख दी थी। घटना के बाद मां वर्षा अपनी बेटी को ढूंढने का नाटक करती रही। किसी को शक न हो, इसलिए बेटी के गायब होने का शोर मचाने का नाटक करती रही। बताया जा रहा है कि आरोपी वर्षा को भूलने की बीमारी है।
दूसरी शादी के बाद भी कम नहीं हुआ गुस्सा
ग्राम बड़ोद (Village Barod) में वर्षा की पहली शादी (First Marriage) हुई थी। उसे बड़ोद के पहले पति से एक बेटी है। अपने गुस्से के कारण उसकी पहली शादी टूटी थी। जिसके बाद उसकी अविनाश से दूसरी शादी (Second Marriage) हुई। कुछ समय बाद अविनाश से भी उसका विवाद शुरू हो गया।
व्यवहार देख बेटी को वर्षा से दूर रखा
आठ महीने पहले वर्षा ने मायरा (Myra Chauhan) को जन्म दिया। उसके व्यवहार को देखते हुए ससुराल वालों ने मायरा (Myra Chauhan) को वर्षा (Varsha Chauhan) से दूर रखने की कोशीश की। इस बात पर कई बार वह गुस्से में सामान फेंक देती थी। अविनाश (Avinash Chauhan) ने बताया कि सुबह जब मैं बाथरूम (Bathroom) गया तो मायरा वर्षा के पास बिस्तर में थी। कुछ देर बाद वर्षा शोर मचाने लगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore Ujjain Highway Project: 100.827 हेक्टेयर निजी जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक, 60 दिन में SDM के पास देनी होगी आपत्ति
Indore Ujjain Greenfield Four Lane Highway Project: इंदौर-उज्जैन 4 लेन मय पेव्डह ग्रीन फिल्ड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया के बीच सरकार ने इंदौर जिले की 100.827 हेक्टेयर निजी जमीन की खरीदी-बिक्र पर रोक लगा दी हैं। लोक निर्माण विभाग ने सूचना जारी की है। आपत्ति के लिए 60 दिन का समय दिया हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…