Indore 56 Dukan News: इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 56 दुकान पर नए साल का सेलिब्रेशन नहीं होगा। व्यापारी एसोसिएशन ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को उत्सव नहीं मनाने का फैसला किया है। व्यापारी एसोसिएशन द्वारा निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी को नए साल का उत्सव मनाया जाएगा।
गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना की थी। इंदौर में 22 जनवरी को राम मंदिर के स्थापना दिवस पर विशेष साज-सज्जा की जाएगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा
व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को बाजार में भव्य सजावट की जाएगी। साथ ही विशेष आयोजन होंगे। इस दिन को लेकर व्यापारियों में बहुत उत्साह है। उन्होंने कहा, ‘राम मंदिर की स्थापना का दिन पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। इसे मनाकर मार्केट में सांस्कृतिक और धार्मिक माहौल बनेगा।’
56 दुकान को खास सजाया जाएगा
व्यापारियों ने कहा कि 22 जनवरी के दिन 56 दुकान को खास तौर पर सजाया जाएगा। इस मौके पर खास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हर साल 56 दुकान को न्यू ईयर पर सजाया जाता है। बड़ी संख्या में लोग पार्टी मनाने के लिए पहुंचते हैं। इस बार नए साल की रौनक नजर नहीं आएगी।
इंदौर में बनेगा 60वां ग्रीन कॉरिडोर
शहर में 60वां ग्रीन कॉरिडोर बनेगा। एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सुरेंद्र पोरवाल (68) को बेन डेड घोषित कर दिया। अब उनके परिवार ने हाथ, किडनियां, लिवर और आंखें दान करने का फैसला लिया।
परिजनों की सहमति के बाद सुरेंद्र पोरवाल के अंगदान के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। उनका हाथ ग्लोबल अस्पताल मुंबई, लिवर जुपिटर अस्पताल मुंबई, एक किडनी चोइथराम अस्पताल इंदौर और दूसरी किडनी राजश्री अपोलो अस्पताल इंदौर में भर्ती पेशेंट को ट्रांसप्लांट की जाएगी।
सर्जरी के बाद कोमा में चले गए थे
उनकी आंखें एमके इंटरनेशनल आई बैंक को डोनेट की जाएगी। सुरेंद्र पोरवाल का टाइल्स का कारोबार है। बीते दिनों पेट संबंधी प्रॉब्लम के चलते शैल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी सर्जरी हुई थी। फिर उनकी हालत बिगड़ गई और वे कोमा में चले गए। रविवार को डॉक्टरों की टीम ने पोरवाल को ब्रेन डेड घोषित किया।
यह भी पढ़ें-
क्या इंदौर में बैन होगा यूपीआई! व्यापारियों के साथ बैंक अफसर आज करेंगे चर्चा
अनुकंपा नियुक्ति को लेकर एमपी हाईकोर्ट का फैसला, इन लोगों नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी