Advertisment

Indore Building Collapse: इंदौर में 5 मंजिला बिल्डिंग ढही, कई लोग दबे, 1 युवती की मौत, 11 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इंदौर के रानीपुरा में 5 मंजिला बिल्डिंग ढहने से कई लोग दब गए हैं। अब तक 9 घायल निकाले गए। घायलों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौके पर पहुंचे हैं।

author-image
Vikram Jain
Indore Building Collapse: इंदौर में 5 मंजिला बिल्डिंग ढही, कई लोग दबे, 1 युवती की मौत, 11 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हाइलाइट्स

  • इंदौर में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, कई लोगों के दबे।
  • तेजी से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, एक युवती की मौत।
  • 3 महीने की बच्ची समेत 11 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर।
Advertisment

Indore Building Collapse: इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में सोमवार रात एक 5 मंजिला बिल्डिंग भरभराभकर ढह गई। जिसमें कई लोग मलबे में दबे गए हैं, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है। इस हादसे में एक युवती की जान चली गई। अब तक 11 घायलों को मलबे से निकाल कर एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में 3 महीने की बच्ची भी जख्मी हुई।

ताजा अपडेट के अनुसार ​​​​​​​20 साल की घायल युवती अल्फिया की मौत हो गई है। युवती को एमवाय अस्पताल लाया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। रात 2 बजे भी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। इलाके में अफरा तफरी का माहौल है, भारी भीड़ जमा हो गई है।

इस हादसे के बाद बिजली कंपनी ने इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी है। इसके कारण घटनास्थल पर भारी अंधेरा हो गया है। मौके पर पहुंचे कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर ने बचाव कार्य में तेजी लाई और घायलों को अस्पताल भेजा गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं हादसे की खबर लगे ही विधायक गोलू शुक्ला भी पहुंचे गए।

Advertisment

5 मंजिला बिल्डिंग गिरने से अफरातफरी

जानकारी के अनुसार हादसा सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के कोष्टी मोहल्ले में जवाहर मार्ग पार्किंग के पास हुआ। यहां रात करीब सवा नौ बजे एक 5 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। हादसे में अब नौ के घायल होने की खबर है। जिन्हें मलबे से निकाल कर एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल लाया गया है। मौके पर रेस्क्यू आपरेशन जारी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए एक अतिरिक्त जेसीबी बुलाई गई है। पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीमें मिलकर मलबा हटाने में जुटी हैं। कलेक्टर शिवम वर्मा और पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद हैं।

publive-image

बताया जा रहा है कि गिरा हुआ मकान 'सम्मू बाबा' का था, जो करीब 35 साल पुराना और जर्जर हो चुका था। बारिश से दीवारों में दरारें आ गई थीं। हादसे के वक्त अधिकतर लोग बाहर थे। बिल्डिंग में करीब 4 परिवार और 16 लोग रह रहे थे।

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore News #indore police rescue operation Mayor Pushyamitra Bhargava mla golu shukla महापौर पुष्यमित्र भार्गव Indore Building Collapse विधायक गोलू शुक्ला इंदौर बिल्डिंग हादसा इंदौर बिल्डिंग रानीपुरा हादसा Indore building accident Indore building Ranipura accident Emergency response Indore Structural failure building
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें