Advertisment

Indore Gold House: इंदौर में सोने का घर! फर्नीचर से लेकर वॉश बेसिन, बिजली के सॉकेट तक गोल्ड के, वीडियो वायरल

Madhya Pradesh Indore 24-Carat Gold House Viral Video: इंदौर का एक लक्जरी मकान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह मकान इंदौर के बिजनेसमैन अनूप अग्रवाल का बताया जा रहा है। घर में फर्नीचर से लेकर वॉश बेसिन और बिजली के सॉकेट तक गोल्ड के हैं।

author-image
BP Shrivastava
Indore Gold House Video

Indore Gold House Video

हाइलाइट्स

  • इंदौर के एक घर का वीडियो वायरल
  • घर में अधिकांश सामान सोने का
  • यह घर बिजनेसमैन अनूप अग्रवाल का है
Advertisment

Indore Gold House: इंदौर का एक लक्जरी मकान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह मकान इंदौर के बिजनेसमैन अनूप अग्रवाल का बताया जा रहा है। घर में फर्नीचर से लेकर वॉश बेसिन और बिजली के सॉकेट तक गोल्ड के हैं।

देशभर में असामान्य और असाधारण घरों को दिखाने के लिए मशहूर इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर ने इस घर का वीडियो शेयर किया है। क्रिएटर के इस लेटेस्ट वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा है, जिसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

घर में 1936 की विंटेज मर्सिडीज भी

वीडियो में क्रिएटर घर के मालिक और उनकी पत्नी से उनकी आलीशान बंगले को देखने की परमिशन मांगते हैं। जैसे ही वह इस महलनुमा घर में दाखिल होते हैं उनकी नजर सामानों पर नहीं, बल्कि कई बेहतरीन और शानदार कारों वाले कलेक्शन पर पड़ती है, जिसमें 1936 की विंटेज मर्सिडीज भी शामिल है।

Advertisment

ऑनर बोले- यह हमारा असली 24 कैरेट सोना

वीडियो में बताया गया है कि जब इस बंगले के मालिक क्रिएटर को अपने 10 बेडरूम वाले घर के अंदर ले जाते हैं तो अंदर का नजारा और सोने की चमक देख क्रिएटर भी हैरत से चौंक जाते हैं। वह बंगले के मालिक से कहते हैं, 'मुझे बहुत सारा सोना दिखाई दे रहा है', जिस पर घर के ऑनर गर्व से जवाब देते हैं- यह हमारा असली 24 कैरेट सोना है।

बिजली के सॉकेट तक सोने के

सजावटी सामानों से लेकर बिजली के सॉकेट तक, हर जगह सोना देखा जा सकता है। हैरानी में, क्रिएटर कहते हैं, "सॉकेट भी सोने से बने हैं।" आध्यात्मिक और आस्थावान इस कपल ने खुलासा किया कि शानदार गार्डन और रूफ टॉप वाले उनके घर के मैदान में एक गोशाला भी है।

देखें आलीशान घर की तस्वीरें...

[caption id="attachment_849926" align="alignnone" width="881"]publive-image इंदौर का यह आलीशान बंगला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_849927" align="alignnone" width="908"]publive-image यह मकान इंदौर के उद्योगपति अनूप अग्रवाल का बताया जा रहा है।[/caption]

[caption id="attachment_849930" align="alignnone" width="920"]publive-image इंदौर के इस घर में फर्नीचर से लेकर वॉश बेसिन और बिजली के सॉकेट तक सोने के बताए जा रहे हैं।[/caption]

[caption id="attachment_849932" align="alignnone" width="925"]publive-image एक इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर ने इस घर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_849933" align="alignnone" width="936"]publive-image वीडियो में दावा किया जा रहा है कि घर में सजावटी सामान से लेकर बिजली के सॉकेट तक सोने के हैं।[/caption]

घर के कितना सोना लगा ?

यह नहीं बताया गया कि घर की कीमत कितनी है और पूरे घर में कितना गोल्ड इस्तेमाल किया गया है। यह सब लोग अब जानना चाहते हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP Rain Alert: एमपी के 30 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर-चंबल, नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा असर

MP Rain Alert

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों यानी करीब 30 जिलों में मंगलवार, 1 जुलाई को अति भारी या भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी करते हुए बताया कि यहां अगले 24 घंटे में ढाई से 8 इंच तक पानी बरसेगा। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर-चंबल, नर्मदापुरम, सागर संभाग में सबसे ज्यादा असर रहेगा। इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में हल्की बारिश होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore 24-Carat Gold House Indore Gold House MP me sone Ka Ghar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें