Advertisment

Indore News: 'न अच्छा बेटा बन पाया न भाई'... 12वीं कक्षा में पास होने का था दबाव, छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

Indore Crime News: इंदौर के आजाद नगर में 12वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह बार-बार फेल हो रहा था।

author-image
Kushagra valuskar
Indore News: 'न अच्छा बेटा बन पाया न भाई'... 12वीं कक्षा में पास होने का था दबाव, छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

Indore Crime News: इंदौर के आजाद नगर में 12वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह बार-बार फेल हो रहा था। अगले महीने से एग्जाम शुरू होने वाले थे। उस पर पास होने का दबाव था। मृतक ने सुसाइड नोट में खुद को बेटा नहीं बताया है।

Advertisment

घर पर कोई नहीं था

पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम कृष (19 साल) पिता संजय यादव है। घरवालों ने बताया कि उसने जब फांसी लगाई तो मां और बहन घर पर नहीं थे। वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए थे।

[caption id="attachment_739412" align="alignnone" width="737"]publive-image मृतक कृष यादव[/caption]

12वीं में पास होने का था दबाव

पिता संजय यादव लौटे तो कृष ने गेट नहीं खोला। खिलाड़ी से झांका तो वह फंदे पर लटका दिखा। संजय के मुताबिक उनका बेटा बार-बार फेल हो रहा था। वह तनाव में था। उसने सुसाइड में लिखा कि सभी फ्रेंड और परिवार के लोग अच्छे हैं। न मैं अच्छा भाई बन पाया और न अच्छा बेटा। सभी को बहुत प्यार।

Advertisment

ऑटो ड्राइवर को गाड़ी चलाते हुए आया अटैक

इधर, राजेंद्र नगर में शुक्रवार को एक ऑटो ड्राइवर गणेश सोलंकी को अटैक आ गया। उसने जैसे ही ऑटो रोड़ किनारे रोका वह बाहर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने एमवाय अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, घटना आईपीएस कॉलेज के पास हुई। मृतक के साले सुमित ने कहा कि गणेश सोलंकी सुबह 7 बजे घर से निकले थे। एम्बुलेंस स्टाफ ने कॉल कर हमें घटना की जानकारी दी।

हथियार लहराने वाले बदमाशों का जुलूस निकाला

गुंडागर्दी नहीं करेंगे, ये बात बोलकर पांच बदमाशों का लसूड़िया पुलिस ने जुलूस निकाला। रास्तेभर बदमाश कान पकड़कर गुंडागर्दी न करने की बात कहते रहे।

Advertisment

दरअसल, तीन दिन पहले पंचवटी इलाके में शराब दुकान पर बदमाश सनी राठौर (21), विकास पवार (21), आशुतोष त्रिपाठी (24), आकाश मालवीय (19) और सूरज चौहान (22) ने चाकू लहराकर उत्पात मचाया था। बदमाशों के फुटेज सामने आए थे। इन्हीं के आधार पर गुंडों को पकड़ा और जुलूस निकाला। सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

Saurabh Sharma Case: सौरभ ने MP सरकार से मांगी जान की सुरक्षा की गारंटी, वकील ने कहा सौरभ की जान को है खतरा!

MP में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: जल्द मिलेगी बढ़े DA की एरियर राशि, सभी ट्रेजरी अफसरों को जल्द भुगतान कराने के निर्देश

Advertisment

mp latest news MP news Indore crime news Indore News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें