Advertisment

VOLCANO: इंडोनेशिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी हुआ एक्टिव, देखें वीडियो

VOLCANO: इंडोनेशिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी हुआ एक्टिव, देखें वीडियो VOLCANO: Indonesia's most active volcano becomes active, watch video

author-image
Bansal News
VOLCANO: इंडोनेशिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी हुआ एक्टिव, देखें वीडियो

VOLCANO: इंडोनेशिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी मेरापी बीते शनिवार को दोपहर में फट गया। खबरों के मुताबिक ज्वालामुखी फटने के कारण गर्म बादल आसपास के सात किलोमीटर तक फैल गए। बता दें कि मेरापी ज्वालामुखी इंडोनेशिया के योग्याकार्ता क्षेत्र में स्थित है।

Advertisment

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इंडोनेशिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12 बजे (0500 GMT) फटा। बताया गया कि फटने के बाद 1.5 किमी का लावा को बहते देखा गया।

बयान में कहा गया है कि डेंजर जोन में रहने वाले लोगों को क्रेटर से 3 से 7 किलोमीटर के बीच किसी भी गतिविधि को रोकने के लिए चेतावनी दी गई है। स्थानीय निगरानी चौकी, यूलिएंटो के अधिकारी का हवाला देते हुए, रॉयटर्स ने बताया कि किसी भी निवासी को निकाला नहीं गया है।अधिकारियों का कहना है कि यदि लावा निकलने में वृद्धि जारी रहती है और दूरी 7 किलोमीटर से अधिक होती है, तो संभावना है कि निवासियों को खाली करने की सिफारिश की जाएगी।

Advertisment

बता दें कि 2,963 मीटर ऊंचा (9,721 फीट) मेरापी इंडोनेशिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है और पहले से ही देश के दूसरे सबसे ऊंचे अलर्ट स्तर पर था बता दें कि मेरापी आखिरी बार 2010 में भड़का था, जिसमें 350 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

video Viral Video volcanic eruption Indonesia Volcano Merapi volcano
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें