Advertisment

Indonesia New Law: अब शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना हुआ बैन ! इस देश में कानून हुआ पास

author-image
Bansal News
Indonesia New Law: अब शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना हुआ बैन ! इस देश में कानून हुआ पास

Indonesia New Law: देश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए जहां पर कई नए -नए नियम सामने आ रहे है वहीं पर हाल ही में आज मंगलवार को इंडोनेशिया की संसद ने नए कानून को पारित कर प्री-मैरिटल सेक्स और लिव-इन रिलेशनशिप को आपराधिक की श्रेणी में रखा है। जिसके बाद अब अगर कोई कपल शादी से पहले शारीरिक संबंध और बिना शादी के लिव-इन रह रहा है तो इसे अपराध माना जाएगा।

Advertisment

जानिए मंत्री ने क्या कहा

आपको बताते चलें कि, कानून और मानवाधिकार मंत्री यासोना लाओली ने कहा, "हमने अहम मुद्दों और अलग-अलग रायों को समायोजित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है, जिन पर बहस हुई थी। यहां पर ह हमारे लिए दंड संहिता संशोधन पर एक ऐतिहासिक निर्णय लेने और औपनिवेशिक आपराधिक संहिता को पीछे छोड़ने का समय है." कहा जा रहा है आशंका है कि ये नियम इंडोनेशिया में LGBTQ समुदाय पर एक बड़ा प्रभाव डाल सकता है, जहां समलैंगिक विवाह की अनुमति नहीं है।कानून और मानवाधिकार मंत्रालय की आपराधिक कोड बिल प्रसार टीम के प्रवक्ता, अल्बर्ट एरीज़ ने मतदान से पहले संशोधनों का बचाव किया और कहा कि कानून विवाह संस्थानों की रक्षा करेगा. उन्होंने कहा कि प्री-मैरिटल सेक्स और एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर को केवल एक पति या पत्नी, माता-पिता या बच्चे ही रिपोर्ट कर सकते हैं।

जाने कानून पर क्या बोले एक्सपर्ट

एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडोनेशिया के निदेशक उस्मान हामिद ने एएफपी से कहा, "हम पीछे जा रहे हैं... दमनकारी कानूनों को समाप्त कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन बिल दिखाता है कि विदेशों में विद्वानों के तर्क सही हैं, हमारे लोकतंत्र में निर्विवाद रूप से गिरावट आ रही है."

Indonesia News Indonesia Extra Marital affair banned Indonesia Law Indonesia Live In Relationship Banned Indonesia New Marriage Law Indonesia Pre Marital Sex Banned
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें