Advertisment

Indonesia Earthquake: बाली में 4.8 की तीव्रता से लगे भूकंप के झटके, अब तक तीन लोगों की मौत

Indonesia Earthquake: बाली में 4.8 की तीव्रता से लगे भूकंप के झटके, अब तक तीन लोगों की मौत Indonesia Earthquake: Earthquake tremors of 4.8 in Bali, so far three people have died

author-image
Bansal News
Indonesia Earthquake:  इंडोनेशिया में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हुई, राहत-बचाव कार्य जारी

देनपासर। इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर शनिवार तड़के मध्यम तीव्रता का भूकंप आया और उसके बाद एक और झटका महसूस किया गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए। अमेरिका भूगर्भीय सर्वेक्षण की ओर से कहा गया कि भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। भूकंप बाली के पत्तन शहर सिंगराजा के पूर्वोत्तर में 62 किलोमीटर की दूरी पर और दस किलोमीटर की गहराई पर आया। इसके बाद 4.3 की तीव्रता का एक झटका 282 किलोमीटर की गहराई पर आया।

Advertisment

द्वीप की तलाशी एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख गेदे दारमादा ने कहा कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि घायल लोगों की हड्डियां टूटी हैं, कई के सिर में घाव हैं। उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण पहाड़ी जिले में भूस्खलन हुए जिनमें कम से कम दो लोग मारे गए और कम से कम तीन गांवों तक जाने के रास्ते कट गए।

दारमादा ने बताया कि भूकंप के केंद्र से सबसे नजदीक कारांगासेम में मलबा गिरने से तीन वर्षीय बालिका की मौत हो गई। पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय इस द्वीप को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक साल से भी अधिक समय में पहली बार बृहस्पतिवार को खोला गया था। इससे पहले, जनवरी में यहां 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें कम से कम 105 लोगों की मौत हो गई थी तथा करीब 6500 लोग घायल हो गए थे।

earthquake World Hindi News World News in Hindi #Earthquakeagain indonesia Indonesia Earthquake Indonesia Earthquake News Indonesia Earthquake latest news Indonesia Earthquake updates Indonesia Earthquake Death bali indonesia earthquake image indonesia earthquake video Indonesia Earthquake: Earthquake tremors of 4.8 in Bali Karangasem northern sumatra so far three people have died u.s. geological survey
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें