/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-9-4.jpg)
इंदौर। बागली इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे से लगे जिनवानी रेंज छायन के जंगलों में सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चल रही है। बड़ी संख्या में पेड़ों पर घवती (पेड़ के निचले हिस्से में गहरा कट लगाना) लगाया गया है। इससे पेड़ खुद वा खुद ही सूख जाते हैं। इसी की वजह से अब इस क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा मैदानी इलाके में बदल चुका है।
अतिक्रमणकारियों ने सीमा को बेड़ कर किया बंद
बता दें कि जंगल से लगा नवीन फोर लेन रोड़ जंगल के दूसरे ओर बनना भी प्रस्तावित है। इसलिये भी अतिक्रमणकारियों ने सागौन के वृक्षो को काटा जा रहा है। लोगों ने यहां पर पेड़ों को काटने के बाद सीमा को बेड़ लिया है।
वन विभाग नहीं ले रहा सुध
वन विभाग अब इस खबर से बेखबर है वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि कुछ दिन पूर्व 13 सागौन काटने के सम्बंध में पीओआर काटी थी इस मामले की जानकारी बंसल न्यूज से लगी है 2 टीमो को तत्काल मौके पर भेजकर जांच कराने की बात विभाग ने कही है।
बारिश में सक्रिय जंगल माफिया
देवास जिले में सर्वाधिक सागौन के जंगल बागली अनुभाग में है। अवैध रुप से लकड़ी काटने वाले माफिया बारिश में जंगलों में ज्यादा सक्रिय होते हैं, क्योंकि बारिश से रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बंद होती है।
कार्रवाई के लिए बनाया जांच दल गठित
वन विभाग का अमला जंगलों पूर्ण रुप से निगरानी नहीं रख पाता है। इसका फायदा उठाकर लकड़ी का अवैध व्यापार वाले सक्रिय लोग हो जाते हैं। लेकिन फिलहाल तो मुख्य मार्ग पर सागौन काटे जाने की घटनाएं सामने आ रही फिर भी वन विभाग लापरवाही बरता रहा है। खबर चलने पर इस मामले में अब एसडीओएफ अमित सोलंकी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल जांच दल गठित कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।
ये भी पढ़ें:
Anchor Boycott: ‘पत्रकारों का नहीं, राहुल गांधी का बायकॉट करें’ BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज
इंदौर न्यूज, मप्र न्यूज, सागौन कटाई, जिनवानी रेंज, इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे, Indore News, MP News, Teak Cutting, Jinwani Range, Indore-Betul National Highway
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें