Advertisment

Indira Marathon: देशभर से 1,000 से अधिक धावक मैराथन में लेंगे हिस्सा, विजेता को मिलेगा दो लाख रुपये का इनाम

Indira Marathon: देशभर से 1,000 से अधिक धावक मैराथन में लेंगे हिस्सा, विजेता को मिलेगा दो लाख रुपये का इनाम Indira Marathon: More than 1,000 runners from across the country will participate in the marathon, the winner will get a reward of Rs 2 lakh

author-image
Bansal News
Indira Marathon: देशभर से 1,000 से अधिक धावक मैराथन में लेंगे हिस्सा, विजेता को मिलेगा दो लाख रुपये का इनाम

प्रयागराज। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर 19 नवंबर को यहां आयोजित होने वाली 36वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन में देशभर से 1,000 से अधिक धावक हिस्सा लेंगे। यहां मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में यह जानकारी देते हुए प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने संवाददाताओं को बताया कि इस मैराथन का उद्घाटन प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी आनंद भवन से करेंगे और समापन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगा।

Advertisment

खत्री ने बताया कि प्रथम मैराथन 1985 में कराई गई थी जिसमें स्वर्गीय राजीव गांधी के कर कमलों से पुरस्कार वितरण किया गया था। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से इंदिरा गांधी मैराथन का आयोजन नहीं हो सका था। उन्होंने बताया कि इस मैराथन में भैरो सिंह लोने छह बार विजेता रहे हैं और लाल जी यादव, बीएस धोनी जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने मैराथन में हिस्सा लेकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मैराथन के प्रथम पुरस्कार विजेता को दो लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार विजेता को एक लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार विजेता को 75,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, चौथे स्थान से लेकर 14वें स्थान पर रहने वाले धावकों को 10,000-10,000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 42.195 किलोमीटर की मैराथन में महिला और पुरुष धावकों को अलग अलग वर्गों में पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस मैराथन के लिए पंजीकरण 18 नवंबर को शाम 4 बजे तक कराया जा सकता है।

MARATHON prayagraj Indira Gandhi 34th indira gandhi marathon prayagraj 35th all india indira marathon all india marathon competition all-india (prize-money) indira marathon all-india indira marathon allahabad marathon full marathon half marathon india half marathon india marathon record indira gandhi birth anniversary indira gandhi marathon race in prayagraj indira marathon indira marathon 2021 indira marathon allahabad indira marathon cross country indira marathon organised indira marathon race indira marathon record indra marathon 2021 registration marathon allahabad marathon allahabad full marathon race in prayagraj marathon race will in prayagraj prayagraj indira marathon 2018 prayagraj marathon
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें