Advertisment

Indira Gandhi: देश की एक मात्र महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन आज, पीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Indira Gandhi: देश की एक मात्र महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन आज, पीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि Indira Gandhi: Birthday of the only woman Prime Minister of the country today, PM paid tribute

author-image
Bansal News
Mahatma Gandhi Birthday: पीएम मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती के अवसर पर मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

Advertisment

देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री

इंदिरा गांधी भारत की राजनीति में एक ऐसा नाम है, जिनका व्यक्तित्व और कृतित्व सदा चर्चा में रहा। देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने ऐसे कई फैसले लिए कि मोरारजी देसाई द्वारा ‘‘गूंगी गुड़िया’’ कही गई इंदिरा ‘आयरन लेडी’ के तौर पर उभरी।

जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के यहां 19 नवंबर,1917 को जन्मी कन्या को उसके दादा मोतीलाल नेहरू ने इंदिरा नाम दिया और पिता ने उसके सलोने रूप के कारण उसमें प्रियदर्शिनी भी जोड़ दिया। फौलादी हौसले वाली इंदिरा गांधी ने लगातार तीन बार और कुल चार बार देश की बागडोर संभाली और वह देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं। सियासत की माहिर इंदिरा के कुड फैसले विवादित भी रहे।

Advertisment

प्रधानमंत्री के रूप में उनकी सिफारिश पर देश में लगाए गए आपातकाल को उन्हीं फैसलों में गिना जाता हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपनी सत्ता से भी हाथ धोना पड़ा और एक अन्य विवादित फैसला उनकी मौत की वजह बना। जून 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सैन्य कार्रवाई की कीमत उन्हें अपने सिख अंगरक्षकों के हाथों जान गंवाकर चुकानी पड़ी। 1

PM Modi rahul gandhi sonia gandhi pm narendra modi Rajiv Gandhi narendra modi modi Modi Speech Indira Gandhi PM Modi Birthday narendra modi birthday modi vs rahul gandhi indira gandhi birth anniversary biography of indira gandhi former PM Indira Gandhi indira gandhi (politician) indira gandhi 100th birth anniversary indira gandhi 103rd birthday indira gandhi biography indira gandhi birthday indira gandhi birthday celebrations indira gandhi death indira gandhi death anniversary indira gandhi facts indira gandhi family indira gandhi husband indira gandhi interview indira gandhi jayanti indira gandhi on her birthday indira gandhi politics indira gandhi speech modi birthday modi birthday celebration modi birthday date modi birthday wishes pm modi tribute to indira gandhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें