हाइलाइट्स
-
इंडिगो ने भोपाल से गोवा के लिए फिर से शुरू की फ्लाइट।
-
हफ्ते में 3 दिन भरेगी उड़ान।
-
बेंगलुरू इवनिंग उड़ान भी फिर से शुरू करने की तैयारी।
Bhopal News: हवाई यात्रियों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है। बता दें, कि इंडिगो की भोपाल से गोवा के बीच सीधी उड़ान फिर से शुरू हो गई है। इसे कंपनी ने अस्थाई रूप से बंद कर किया था। उड़ान फिर से शुरू होने से यात्री बहुत खुश नजर आ रहे हैं। इंडिगो इस रूट पर 180 सीटों वाली एयर बस का संचालन कर रही है।
संबंधित खबर:Jharkhand News: चंपई सोरेन आज लेंगे सीएम पद की शपथ, हेमंत की रिमांड पर भी होगी सुनवाई
सप्ताह में 3 दिन होगा संचालन
आपको बता दें, कि इस उड़ान का संचालन सप्ताह में 3 दिन किया जाएगा। यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार, और शनिवार को उड़ान भरेगी। इंडिगो ने भोपाल से गोवा तक करीब 6 महिने पहले पहली बार डायरेक्ट उड़ान शुरू की थी। यात्रियों को इसके पहले कनेक्टिंग उड़ानों से गोवा जाना पड़ता था। जिससे यात्रियों का किराया और समय ज्यादा लगता था। अब इस डायरेक्ट उड़ान से यात्रियों की समय और किराए की बचत होगी। साथ ही 29 फरवरी से इंडिगो ने अपनी बेंगलुरू इवनिंग उड़ान भी फिर से शुरू करने की तैयारी की है।