Advertisment

Indigo Flight Diverted: बीच हवा में यात्री की मौत के बाद कराची उतरा इंडिगो का विमान

Indigo Flight Diverted: बीच हवा में यात्री की मौत के बाद कराची उतरा इंडिगो का विमान Indigo Flight Diverted: Indigo plane landed in Karachi after the death of a passenger in mid-air

author-image
Bansal News
Indigo Flight Diverted: बीच हवा में यात्री की मौत के बाद कराची उतरा इंडिगो का विमान

Indigo Flight Diverted: दिल्ली से दोहा जा रहे इंडिगो के एक विमान को 13 मार्च की सुबह पाकिस्तान के कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, दोहा की उड़ान में एक व्यक्ति के बीमार पड़ने के बाद इंडिगो के पायलट ने कराची हवाई अड्डे पर विमान को मोड़ने का फैसला किया। हालांकि, 60 वर्षीय अब्दुल्ला नाम के नाइजीरियाई यात्री की कराची में विमान के उतरने से पहले ही मौत हो गई थी।

Advertisment

publive-image

कराची में पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि यात्री जहाज पर बीमार पड़ गया और कप्तान ने जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया। एटीसी ने इंडिगो पायलट को अनुमति दे दी। जिसके बाद हवाई अड्डे पर एक एम्बुलेंस तैयार थी।

अधिकारियों के मुताबिक, विमान, ए320-271एन, कराची हवाईअड्डे पर लगभग पांच घंटे तक खड़ा रहा। वहीं कराची में अधिकारियों द्वारा यात्री का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने और सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद विमान वापस दिल्ली लौट आया।

Advertisment

इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि हम इस खबर से बेहद दुखी हैं और हमारी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं मृतक यात्री के परिजनों और उनके चाहने वालों के साथ हैं। फ़िलहाल हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर फ़्लाइट के अन्य यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यात्री के शव को उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है। विमान में सवार लोगों की कुल संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका है।

Pakistan Indigo emergency landing indian airline Delhi-Doha Flight indigo emergency landing Jinnah International Airport Karachi International Airport
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें