Advertisment

IndiGo MCap: नई ऊंचाइयों पर पहुंचा इंडिगो का शेयर, मजबूत होकर 2,620 रुपये के पास हुआ बंद

author-image
Bansal News
IndiGo MCap: नई ऊंचाइयों पर पहुंचा इंडिगो का शेयर, मजबूत होकर 2,620 रुपये के पास हुआ बंद

IndiGo MCap: व्यापार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है वही पर भारतीय शेयर बाजारों में आज बकरीद पर मंदी है तो वहीं पर पिछले दिनों में नई ऊंचाईयों के पायदान पर इंडिगो (IndiGo) पहुंचा है। जिसका सबसे ज्यादा उछाल 28 जून बुधवार को देखा गया है।

Advertisment

जानिए कितना हुआ इंडिगो का एमकैप

आपको बताते चलें , बीते दिन बुधवार को इंडिगो का शेयर (IndiGo Share) 3.55 फीसदी मजबूत होकर 2,620 रुपये के पास बंद हुआ तो वहीं पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी बढ़कर 1,01,007.56 करोड़ रुपये हो गया है। यहां पर इंडिगो का बाजार पूंजीकरण (IndiGo MCap) और शेयर भाव दोनों अभी अपने लाइफ टाइम हाई लेवल पर है जो ज्यादा है।

कैसे हुआ इंडिगो को फायदा

आपको बताते चलें, हाल ही में एक अन्य विमानन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) की हालत खराब खस्ता होने और दिवालिया होने के बाद इंडिगो को इसका फायदा पहुंचा है। यहां पर बात करें तो, गो फर्स्ट के द्वारा इंसोल्वेंसी के लिए फाइल करने के बाद से इंडिगो के शेयरों में काफी तेजी देखी जा रही है. इस साल अब तक इसके शेयरों के भाव 28 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। इतना ही नहीं बताते चलें कि, इंडिगो ने इसी महीने की शुरुआत में 500 विमानों का ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर एयरबस निओ फैमिली के विमानों के लिए है, जिसकी कुल वैल्यू करीब 50 बिलियन डॉलर है।

पढ़ें ये खबर भी- 

Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी आज, चार महीने के लिए इन कार्यों पर लगी रोक

Advertisment

Shae Gill On Pasoori Remake: ट्रोलिंग पर ओरिजनल गाने की सिंगर शे गिल ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो यहां देखें

Ujjain Mahakal: बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने वाला कोटितीर्थ का पानी हुआ काला, जिम्मेदार झाड़ रहे पल्ला

Indigo Indigo news इंडिगो aviation IndiGo market cap IndiGo market capitalisation IndiGo mcap IndiGo share IndiGo share price IndiGo shares IndiGo stock इंडिगो एमकैप इंडिगो बाजार पूंजीकरण इंडिगो शेयर इंडिगो शेयर भाव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें