Advertisment

Indigo Flights Incident: फिर शर्मसार हुई इंडिगो फ्लाइट ! नशेड़ी पैसेंजर ने एयरहोस्टेस से कर दी ये हरकत, फिर क्या हुआ

एक बार फिर इंडिगो चर्चा में आई है जहां पर एयर होस्टेस से छेड़छाड़ करने के मामले में मुंबई पुलिस ने गुरुवार को स्वीडन के एक नागरिक को गिरफ्तार किया।

author-image
Bansal News
Indigo Flights Incident: फिर शर्मसार हुई इंडिगो फ्लाइट ! नशेड़ी पैसेंजर ने एयरहोस्टेस से कर दी ये हरकत, फिर क्या हुआ

नई दिल्ली। Indigo Flights Incident एक बार फिर फ्लाइट में वारदातें होने लगी है जहां पर हाल ही में एक बार फिर इंडिगो चर्चा में आई है जहां पर एयर होस्टेस से छेड़छाड़ करने के मामले में मुंबई पुलिस ने गुरुवार को स्वीडन के एक नागरिक को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि, ऐसी वारदात होने पर जमकर हंगामा भी हुआ था। बता दें कि, शुक्रवार को अंधेरी कोर्ट में पेश होने के बाद उसे जमानत मिल गई है।

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें कि, मामले की शुरूआत की जाए तो यहां पर एयरहोस्टेस ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि, ब शुरू जब मैंने एरिक को बताया की सी फूड नहीं है। मैंने उन्हें चिकन मील सर्व किया। इसके बाद मैं पेमेंट के लिए POS मशीन लेकर उनके पास पहुंची, तो उन्होंने कार्ड स्वाइप करने के बहाने मेरा हाथ गलत तरीके से पकड़ लिया। मैंने हाथ पीछे किया और कार्ड का पिन डालने के लिए कहा। लेकिन उसने हद पार कर दी। वह अपनी सीट से उठा और सभी यात्रियों के सामने मुझसे बदतमीजी करने लगा। जब मैंने जोर से चिल्लाकर कहा कि वह मुझसे बदतमीजी कर रहा है। तब वह अपनी सीट पर बैठ गया।' इस मामले में आरोपी के वकील ने सफाई देते हुए कहा कि, 'वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है। उसका शरीर कांपता है। वह बिना मदद के कुछ भी पकड़ नहीं सकता। जब उसने क्रू के हाथ पकड़ा तब वह पेमेंट मशीन को पकड़ने की कोशिश कर रहा था।'

इस मामले में क्या हुआ आगे

इस मामले में दोनों पक्षों के बयान सामने आने के बाद आरोपी को शुक्रवार को उसे अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई। पुलिस ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। बता दें कि, आरोपी 63 साल के क्लास एरिक हेराल्ड जोनासम है जो स्वीडिश है।

Indigo Indigo Airlines indigo flight indigo flights indigo flight video fire IndiGo flight IndiGo flight 6E-2131 IndiGo flight delhi airport IndiGo flight grounded IndiGo flight Fire fire in indigo flight indigo flight attendant indigo flight attendant fight indigo flight fight indigo flight fire news indigo flight viral video indigo incident indigo passenger fight indigo video sparks on bengaluru-bound indigo flight sparks on indigo flight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें