/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Indigo-Flight-Ticket-Book.webp)
हाइलाइट्स
इंडिगो लेकर आया खास ऑफर
रक्षाबंधन पर टिकट में खास डिस्काउंट
ट्रेन जितने किराए में करें फ्लाइट का सफर
Indigo Flight Ticket Book: हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर हैं। बता दें कि एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो रक्षा बंधन पर खासा डिस्काउंड दे रही है। यदि आप 15 अगस्त और उसके बाद रक्षाबंधन त्योहार के लिए टिकट बुक करते हैं, तो आपको ट्रेंनों के AC फर्स्ट क्लास के किराए से भी कम रेट में टिकट मिलेगा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1815270551323038055
रक्षाबंधन पर टिकट में खास डिस्काउंट
इंडिगो ने रक्षाबंधन के चलते टिकट रेट कम किए हैं। लो-फेयर स्कीम के तहत अभी टिकट बुक करने पर इसका फायदा मिलेगा। इस स्कीम के तहत दिल्ली, अहमदाबाद, रायपुर और बेंगलुरु की ट्रेनों के AC फर्स्ट क्लास के किराएं से कम रेट में एयर टिकट पड़ेगा।
अगर देखा जाए तो विशेष रूप से दिल्ली-भोपाल के वंदे भारत एक्सप्रेस का जो किराया लग रहा है, उससे कम हवाई किराया कम लग रहा है।
वहीं बात करें अन्य जगहों की तो जो हवाई यात्रा का किराया लग रहा है, वो आम दिनों के मुकाबले 15 प्रतिशत तक कम लग रहा है। इसके साथ ही उन जगहों के लिए सामान्य मेल एक्सप्रेस किराए की AC फर्स्ट क्लास से थोड़ा ही ज्यादा है।
इस स्कीम से लें फायदा
यदि आप अभी से 15 अगस्त और रक्षाबंधन के लिए हवाई टिकट की बुकिंग करेंगे तो आपको लो-फेयर स्कीम का अच्छा खासा फायदा मिल जाएगा।
इंडिगो ने इसके पहले समर सीजन के दौरान जून के आखिरी में भी करीब एक पखवाड़े के लिए लो-फेयर स्कीम लागू की थी। अभी जो फायदा है वो आप लो-फेयर स्कीम के तहत उठा सकते हैं।
ट्रेन और फ्लाइट की 11 से 18 अगस्त तक स्थिति
फिलहाल इंडिगो और रेल बुकिंग वेबसाइट के मुताबिक किराया आप इस टेबल के माध्यम से देख सकते हैं।
कहां से कहां तक हवाई किराया ट्रेन का एसी-1 किराया
दिल्ली-भोपाल ₹2749 ₹3120
भोपाल-दिल्ली ₹3529 ₹3170
रायपुर-भोपाल ₹4581 ₹2940
भोपाल-रायपुर ₹4801 ₹2915
अहमदाबाद-भोपाल ₹3262 ₹2285
भोपाल-अहमदाबाद ₹3462 ₹2285
भोपाल-बेंगलुरु ₹5465 ₹5865
ये खबर भी पढ़ें: Sawan Mahina 2024: सावन के महीने में फलहार के लिए बनाएं स्वीट और हेल्दी साबूदाने के लड्डू, व्रत में भी रहेंगे स्वस्थ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें