Advertisment

Indigo Flight Incident: फिर इंडिगो फ्लाइट में नशेड़ी पैसेंजर ने मचाया उत्पात ! कर दी ये गलत हरकत

एक बार फिर नशे में धुत्त पैसेंजर की हरकत का खुलासा हुआ है जहां पर दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो विमान में एक  40 वर्षीय यात्री ने इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश की।

author-image
Bansal News
Indigo Flight Incident: फिर इंडिगो फ्लाइट में नशेड़ी पैसेंजर ने मचाया उत्पात !  कर दी ये गलत हरकत

बेंगलुरु। Indigo Flight Incident इस वक्त की बड़ी खबर इंडिगो फ्लाइट की सामने आ रही है जहां पर एक बार फिर नशे में धुत्त पैसेंजर की हरकत का खुलासा हुआ है जहां पर दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो विमान में एक  40 वर्षीय यात्री ने इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश की जिससे तुरंत रोककर किसी घटना होने से बचाया जा सका।

Advertisment

जाने क्या है इंडिगो एयरलाइंस का बयान

आपको बताते चलें कि, यहां पर दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6ई 308 में सवार नशे में धुत्त यात्री ने इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। यह देखने पर क्रू ने विमान के कैप्टन को सतर्क किया और यात्री को उचित चेतावनी दी गई। यहां पर यात्री के अनियंत्रित होने पर उड़ान के सुरक्षित संचालन पर कोई समझौता नहीं किया गया और अनियंत्रित यात्री को बेंगलुरु पहुंचने पर सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।

पहले भी आ चुकी है अप्रिय घटनाएं 

आपको बताते चलें कि, इस मामले को लेकर चले तो, बीते महीनों में फ्लाइट के अंदर घटनाएं घटने औऱ नशे में धुत्त पैसेंजर की हरकते सामने आ चुकी है। यहां पर ऑन-बोर्ड अनियंत्रित व्यवहार से निपटने के लिए विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) ने सीएआर, धारा 3- वायु परिवहन, सीरीज एम और भाग 6 को अनियंत्रित/विघटनकारी यात्रियों की हैंडलिंग शीर्षक से जारी किया है।

CISF Delhi Bengaluru Flight Incident Drunk flyer Arrest national news hindi news Flight Emergency Door IndiGo Flight Incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें