Indigo Flight Emergency Landing: जबलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने के बाद इंडिगो की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सूचना मिली कि प्लेन में आपत्तिजनक सामान रखा हुआ है। जानकारी मिलने पर फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके तुरंत बाद नागपुर एयरपोर्ट पर बम और डॉग स्क्वायड सहित सुरक्षा एजेंसियों के अफसर भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही CISF के अलावा महाराष्ट्र पुलिस भी मौके पर पहुंची।
जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग#IndigoFlight #Jabalpur #Hyderabad #BombThreat #mpnews #EmergencyLanding pic.twitter.com/z9C1E2LGst
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 1, 2024
जबलपुर से हैदराबाद जा रही थी फ्लाइट
आपको बता दें कि ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि फ्लाइट में आपत्तिजनक सामान रखा है। इसी सूचना पर प्लेन की इमरजेंसी में लैंडिंग कराई गई। इसके तुरंत बाद जबलपुर पर के डुमना एयरपोर्ट पर भी अफसर पहुंचे। इंडिगो फ्लाइट ने रविवार को सुबह 8 बजे 71 पैसेंजर्स को बैठाकर उड़ान भरी थी। इस फ्लाइट को 9.40 बजे हैदराबाद लैंड करना था, लेकिन 9.10 पर ही नागपुर एयरपोर्ट पर इसे इमरजेंसी में लैंड कराया गया।
फ्लाइट में 69 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर थे सवार
इंडिगो की मैनेजर हिना खान के मुताबिक, विमान में 69 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। जबलपुर से फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ देर बाद क्रू में शामिल ज्योतिस्मिता सैकिया वॉशरूम गईं थी। वहीं टॉयलेट रोल के टुकड़े पर नीली स्याही से लिखा मैसेद दिखा, जिसमें लिखा था- ‘विस्फोट @ 9:00 पूर्वाह्न’
इंडिगो फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग: जबलपुर से जा रही थी हैदराबाद, आपत्तिजनक सामान रखे होने की मिली थी सूचना#Indigo #IndigoFlight #Nagpur #EmergencyLanding https://t.co/QeQpZ1RSzT
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 1, 2024
पायलट को दी सूचना
सैकिया के मैसेज देखने के बाद उसने ये सूचना पायलट को दी। पायलट ने एरिया ट्रैफिक कंट्रोल, नागपुर को सूचना दी। इसके बाद फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। MIL सुरक्षा और टर्मिनल डिपार्टमेंट विभाग द्वारा बम के खतरे को आकलन करने वाली समिति को जानकारी दी।
नागपुर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग
इसके बाद फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया। फिलहाल फ्लाइट के अंदर रखे सामान की जांच की जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षा टीम इसकी भी जानकारी जुटा रही है कि ये मैसेज किसने और कितने बजे लिखा।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में आज से फिर भारी बारिश का अलर्ट, 21 जिलों में भी गिरेगा तेज पानी