हाइलाइट्स
-
रायपुर से भोपाल के लिए भरी थी उड़ान
-
इंडिगो के एक इंजन में आ गई थी खराबी
-
एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर हंगामा
रायपुर। Flight Cancelled in Raipur: रायपुर एयरपोर्ट से इंडिगो फ्लाइट ने उड़ान भरी और करीब 35 मिनट तक हवा में रहने के बाद विमान में टेक्निकल खराबी सामने आई। टेक्निकल खराबी होने के चलते इंडिगो फ्लाइट की वापस लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट पर की गई।
रायपुर-भोपाल Indigo Flight की Emergency लैंडिंग#Raipur #CGNews #MPNews #MadhyaPradesh #Flights pic.twitter.com/HR2iTeo26a
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 29, 2024
जानकारी के अनुसार इंडिगो फ्लाइट (Flight Cancelled in Raipur) अहमदाबाद से रायपुर पहुंची थी, रायपुर से भोपाल के लिए शाम 4.30 बजे इंडिगो फ्लाइट ने उड़ान भरी, लेकिन करीब 35 मिनट तक हवा में रहने के बाद विमान के एक इंजन में खराबी आ गई।
इस पर तुरंत फ्लाइट को भोपाल न लाते हुए वापस रायपुर एयरपोर्ट पर ही ले जाया गया और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
एक इंजन पर उड़ान संभव नहीं
रायपुर एयरपोर्ट (Flight Cancelled in Raipur) से मिली जानकारी के अनुसार विमान में दो इंजन होते हैं। यदि एक इंजन में खराबी आ जाती है तो उस विमान की उड़ाने रद्द कर दी जाती है।
एक इंजन पर जब खराबी हो तो उसे तब तक उड़ान भरने की परमिशन नहीं दी जाती है, जब तक कोई एमरजेंसी न हो।
भोपाल से वापस रायपुर जाती है फ्लाइट
बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट (Flight Cancelled in Raipur) अहमदाबाद से रायपुर आती है। इसके बाद रायपुर से भोपाल और भोपाल से वापस रायपुर के लिए उड़ान भरती है। इस फ्लाइट में अहमदाबाद और रायपुर से भोपाल आने वाले यात्री सवार थे।
पैसेंजर्स ने किया हंगामा
इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग रायपुर (Flight Cancelled in Raipur) में ही होने के बाद पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया।
इंडिगो ने सभी यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की है। हालांकि इससे पैसेंजर्स मानने को तैयार नहीं थे, उन्होंने जमकर हंगामा किया।
संबंधित खबर:Bastar Indigo Flight News: बस्तरवासियों के लिए अच्छी खबर, अप्रैल से इंडिगो देगा बस्तर में फ्लाइट सेवाएं
फ्लाइट की उड़ान रद्द
बता दें कि भोपाल उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट (Flight Cancelled in Raipur) के एक इंजन में खराबी आने के बाद इसकी आगे की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
इंजन की जांच के बाद जब यह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा, इसके बाद यह फ्लाइट अपने निर्धारित समय के अनुसार उड़ान भरेगी। फिलहाल इसकी उड़ानें रद्द रहेंगी।
संबंधित खबर: Flight Delay compensation: अब फ्लाइट में हुई देरी तो एयरलाइन चुकाएगा पैसा, जानिए कैसे