Advertisment

Indigo Fake Jobs: नौकरी के नाम पर की जा रही फर्जी पेशकश, कंपनी ने किया आगाह

Indigo Fake Jobs: नौकरी के नाम पर की जा रही फर्जी पेशकश, कंपनी ने किया आगाह Indigo Fake Jobs: offers being made in the name of job, company warned

author-image
Bansal News
Indigo Fake Jobs: नौकरी के नाम पर की जा रही फर्जी पेशकश, कंपनी ने किया आगाह

नई दिल्ली। इंडिगो ने लोगों को कंपनी के नाम पर नौकिरयों की फर्जी पेशकश करने वालों से सतर्क किया है। एयरलाइन ने मंगलवार को कहा कि उसके कर्मचारियों के नाम पर कुछ लोग साक्षात्कार, नौकरी या प्रशिक्षण दिलाने के लिए पैसा मांग रहे हैं। एयरलाइन ने बयान में कहा, ‘‘हम साक्षात्कार, नौकरी या नौकरी से जुड़ने के बाद प्रशिक्षण के लिए कोई पैसा नहीं लेते।’’

Advertisment

इंडिगो ने लोगों से कहा है कि यदि कोई उसके नाम पर उनसे पैसे की मांग करता है, तो इस मामले की जानकारी पुलिस को दी जाए। बयान में कहा गया है, ‘‘इंडिगो खुद इस बारे में उचित कदम उठा रही है। साथ ही वह इसके बारे में लोगों को जागरूक भी कर रही है।’’

एयरलाइन ने कहा कि वह लोगों को इस बारे में जागरूक करने को सोशल मीडिया पर अभियान भी चला रही है। इसमें बताया जा रहा है कि कैसे कुछ लोग इंडिगो का कर्मचारी बनकर नौकिरयों की पेशकश कर रहे हैं और पैसा मांग रहे हैं।

Indigo Indigo Airlines airline jobs anti-fake job campaign awareness campaign fake job offers fake job scam IndiGo campaign InterGlobe Aviation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें