Advertisment

Indigo Airlines: इंडिगो ने फिर बनाया रिकॉर्ड, पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

author-image
Bansal news
Indigo Fake Jobs: नौकरी के नाम पर की जा रही फर्जी पेशकश, कंपनी ने किया आगाह

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का बाजार पूंजीकरण बुधवार को एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली एयरलाइन है।

Advertisment

बीएसई पर इंटरग्लोब एविएशन का शेयर

बीएसई पर इंटरग्लोब एविएशन का शेयर बुधवार को 3.55 प्रतिशत बढ़कर 2,619.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 4.12 प्रतिशत बढ़कर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 2,634.25 रुपये पर भी पहुंच गया था।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी के शेयर 3.61 प्रतिशत चढ़कर 2,621.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। शेयर मूल्य में बढ़ोतरी होने से बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 1,01,007.56 करोड़ रुपये हो गया।

सेंसेक्स पांच प्रतिशत बढ़ा

इस साल अब तक बीएसई पर इस शेयर में 30.53 प्रतिशत उछाल आ चुका है जबकि इस अवधि में सेंसेक्स पांच प्रतिशत ही बढ़ा है। इंडिगो ने अपनी विस्तार योजनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले हफ्ते एयरबस को 500 विमानों का पक्का ऑर्डर देने की घोषणा की थी।

Advertisment

इंडिगो देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन

यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन से मिला सबसे बड़ा ऑर्डर है। इंडिगो देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है और अब अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन का भी विस्तार कर रही है। मई में घरेलू बाजार में इसकी हिस्सेदारी 61.4 प्रतिशत थी।

Indigo Indigo Airlines इंडिगो airbus IndiGo airline IndiGo market cap IndiGo share price airbus indigo indigo airbus इंडिगो एयरबस इंडिगो एयरलाइंस एयरबस एयरबस इंडिगो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें