Railway Station: भारतीय रेलवे के कई पुराने किस्से हैं। जो इसकी यात्रा को बयां करते हैं। भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। रोजीना करोड़ों की संख्या में लोग इसमें सफर करते हैं। भारतीय रेलवे के कई स्टेशनों केवल उनकी खासियत की तौर पर याद रखा जाता है मसलन किसी स्टेशन का प्लेटफार्म तो कहीं की इमारतें किसी स्टेशन के अजीब नियम ये वजहें हैं जिनसे भारत में स्टेशनों को याद रखा जाता है।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से लोग यात्रा के लिए रेलवे टिकट तो खरीदते हैं, लेकिन यात्रा नहीं करते। आखिर यहां के लोग ऐसो क्यों करते हैं जानेंगे आज की इस रिपोर्ट में।
यूपी में है यह अनोखा रेलवे स्टेशन
यह अजीबो-गरीब स्टेशन यूपी के प्रयागराज में है। यहां पर लोग रोजीना टिकट खरीदते हैं। लेकिन ट्रेन में यात्रा नहीं करते हैं। इस स्टेशन का नाम दयालपुर रेलवे स्टेशन नाम है। बता दें कि इस स्टेशन को साल 1954 में बनाया गया था। इस स्टेशन रुकने वाली ट्रेनों के जरिए लोग अपनी यात्रा पूरी करते थे।लेकिन इस स्टेशन पर करीब 50 सालों के ताला लग गया।
2006 में बंद हो गया था स्टेशन
दरअसल, बात 2006 की है जब इस स्टेशन को रेलेव प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया था। लेकिन गांव के लोगों के द्वारा लगातार इस पुन: शुरू की जाने की मांग की जा रही थी। इस मांग देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इसे साल 2020 में फिर से चालु कर दिया गया था।
आखिर क्यों हुआ था बंद स्टेशन
साल 2006 में इस दलायपुर नामक स्टेशन को रेलवे ने बंद कर दिया था। इसके पीछे रेवले प्रशासन ने वजह अपने नियमों को बताया था। बता दें कि रेलवे के नियम के मुताबिक अगर किसी भी स्टेशन पर महीनों से अगर 50 से भी कम टिकट रोज बिक रहे हैं तो इसे बंद कर दिया जाता है।
अब लोग डेली खरीदते हैं टिकट
इसी नियम की वजह से लोग यहां पर आते हैं और टिकट खरीद कर अपने काम या घर वापस चले जाते हैं लेकिन वह ट्रेन में यात्रा नहीं करते हैं ग्रामीणों का कहना है कि वे ऐसा इसिलिए करते हैं ताकि स्टेशन फिर से बंद न हो। गांव वालों के इस काम की चर्चा पूरे क्षेत्र में है।
ये भी पढ़ें:
Kundli Yog: कुंडली के ये योग होते हैं विवाहेतर संबंधों के संकेत, जान सकते हैं पार्टनर का राज
Google: आखिर Google पर क्यों लगा 7000 करोड़ रुपये का जुर्माना ? जानें यहां क्या है पूरा मामला
Railway Station, भारतीय रेलवे, प्रयागराज न्यूज, दयालपुर रेलवे स्टेशन, भारतीय रेलवे नियम, Indian Railways, Prayagraj News, Dayalpur Railway Station, Indian Railway Rules