WTC FINAL 2023: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जारी है। लंदन के द ओवल में खिताब के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है। अब यह फाइनल मुकाबला अपने अंतिम दिनों पर है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी को 270 रन पर पारी घोषित करने के साथ ही भारत को 444 रन का लक्ष्य दिया है।
यह भी पढ़ें… Bijapur News: नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, जवानों ने निष्क्रिय किया तीन किलो IED
जानिए मैच का लेखा- जोखा
आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की 163 और 121 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 469 रन बना दिए। जवाब में भारतीय टीम रहाणे (89), शार्दुल ठाकुर (51) और जडेजा की 48 रन की पारी की बदौलत पहली पारी में 296 रन बनाने में कामयाब हो पाए।
पहली पारी खत्म होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 273 रन की अच्छी खासी बढ़त बना ली थी। वहीं, दूसरी पारी में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 270 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दिया। इसी के साथ भारत को कुल 444 रन का लक्ष्य मिला है और इसे हासिल करने के लिए कुल 135 ओवर शेष है।
Innings Break!
Australia set a fourth innings target of 444.#TeamIndia‘s run-chase now underway
Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw#WTC23 pic.twitter.com/qbIKKbiXVU
— BCCI (@BCCI) June 10, 2023
द ओवल में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम को ऑलआउट कर अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगा तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम भी असंभव से दिख रहे टार्गेट को हासिल करने की कोशिश करेगी। इस मामले में एक तीसरा पक्ष यह है कि मुकाबला टाई पर भी खत्म हो सकता है।
यह भी पढ़ें… Animal Pre-Teaser Release: इस दिन रिलीज होगा फिल्म का प्री-टीजर, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा ट्रिपल क्लैश
मैच टाई हुआ तो इस टीम को माना जाएगा चैंपियन
आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए नियम 16.3.3 के अनुसार, मैच ड्रॉ होने की स्थिति में टेस्ट गद्दा दोनों टीनों के बीच शेयर कर दिया जाएगा। यानी दोनों टीमों को संयुक्त विजेता मान लिया जाएगा। वहीं, पुरस्कार राशि को भी दो फाइनलिस्ट यानि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बांट दिया जाएगा।
फाइनल के लिए एक रिज़र्व डे
बता दें कि सोमवार को फाइनल के लिए एक रिज़र्व डे रखा गया है, लेकिन मैच के छठे दिन में जाने की संभावना काफी कम नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले पहले साढ़े तीन दिनों के खेल में बारिश ने खलल नहीं डाला है। हालांकि, अनुमान के अनुसार, फाइनल मैच के पांचवें दिन यानि रविवार 11 जून को दोपहर में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इससे मैच को ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
यदि एक घंटे से अधिक का खेल समय बर्बाद हो जाता है, तो रिजर्व डे शुरू हो जाएगा और इसमें केवल वह समय शामिल होगा जो बारिश या खराब रोशनी के कारण खो गया है।
यह भी पढ़ें… Gujarat ATS Arrested: ATS की बड़ी कार्रवाई, विदेशी नागरिक समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार