Asia Cup 2023 IND vs PAK: कोलंबो में खेले गए 2023 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया है। बता दें कि भारत ने पहले खेलने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार प्रर्दशन करते हुए दोनों खिलाड़ियों ने शतक जड़ी। इसके चलते 50 ओवर में 2 विकेट पर भारत ने 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 8 विकेट 128 रन ही बना सकी।
128 रन पर ही सिमट गई पाकिस्तान
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान ने अपने 8 विकेट गवा दिए और बचे दो खिलाड़ी चोटल होने से पूरी टीम को ही ऑलआउट माना गया। भारत की तरफ गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रर्दशन किया कुलदीप ने 25 रन देकर पांच विकेट लिए।
कोहली और केएल राहुल लगाई शतक
भारत की तरफ से कोहली 122 रन और केएल राहुल 111 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं पाकिस्तान के गेदबाज शाहीन और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला।
बारिश के चलते टल गया था मैच
कल बारिश के चलते भारत और पाकिस्तान का टाल दिया गया था। फिर तय हुआ था कि दोनों देशों को मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा। टाले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता था और भारत को पहले बल्लेबाजी के कहा गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे।
पाकिस्तान को दूसरी सबसे बड़ी हार मिली
पाकिस्तान को अपने वनडे इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी हार मिली। टीम को इससे पहले श्रीलंका ने 2009 में कराची के मैदान पर 234 रन से हराया था। पाकिस्तान वनडे में तीसरी बार ही 200 से ज्यादा रन के अंतर से हारा है। श्रीलंका और भारत के अलावा टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 2002 में नैरोबी के मैदान पर 224 रन से हराया था।
प्लेइंग इलेवन भारत और पाकिस्तान
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान (प्लेइंग XI): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
ये भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, यात्री ट्रेनों को रद्द करने का विरोध
Delhi Cracker Ban 2023: दिल्ली में इस साल भी नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे, बेचने पर भी लगा बैन
Chanakya Niti: चाणक्य ने युवाओं को सफलता हासिल करने के लिए 3 चीजों से दूर रहने की सलाह दी है
Asia Cup 2023 IND vs PAK, asia cup 2023, asia cup 2023 ind vs pak, india vs pakistan, ind vs pak, india vs pakistan match,sports news