Advertisment

India's Non-Stop Train: भारत की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप ट्रेन, 528 किलोमीटर का सफर 6 घटें में करती है तय, जानें इसके बारे में

भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। पूरे देश में रोजाना करीब ढाई करोड़ लोग सफर करते हैं। भारत की कई ट्रेनें हैं।

author-image
Agnesh Parashar
India's Non-Stop Train: भारत की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप ट्रेन, 528 किलोमीटर का सफर 6 घटें में करती है तय, जानें इसके बारे में

Non Stop Longest Train: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। पूरे देश में रोजाना ट्रेनों के जरिए  करीब ढाई करोड़ लोग सफर करते हैं।

Advertisment

भारत की कई ट्रेनें अपनी खास विशेषताओं के लिए जानी जाती हैं। जैसे किसी ट्रेन में कुछ खास सुविधाएं मिलती हैं। तो वहीं कुछ ट्रेनें अपनी स्पीड के लिए जानी जाती हैं।  इन सब से हटके आज

हम बात करने वाले देश की नॉन-स्टॉप ट्रेन की जी हां देश की एक ऐसी ट्रेन जो वडोदरा और कोटा के बीच की दूरी बिना रुके तय करती है।

इस ट्रेन को त्रिवेन्द्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है। इसे भारत की सबसे लंबी 'नॉन-स्टॉप ट्रेन' भी कहा जाता है।

Advertisment

528 की दूरी 6 घटें में पूरी करती है ट्रेन

भारतीय रेलवे इस ट्रेन को निजामुद्दीन से कोटा तक चलाती है। ये ट्रेन कोटा से निजामुद्दीन तक किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकती है।

साथ ही जब ये ट्रेन राजस्थान के कोटा से वड़ोदरा तक 528 की दूरी तय करती है तब भी यह किसी भी स्टेशन पर नहीं रूकती है।

सीधे वड़ोदरा पर ही रुकती है। 528 की दूरी यह ट्रेन केवल 6 घटें में पूरी कर लेती है। इसलिए इस ट्रेन में साउथ इंडियन के लोग बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं।

Advertisment

सप्ताह में तीन ही चलती है ट्रेन

इस ट्रेन के नाम कुछ उपलब्धियां भी जुड़ी हैं, भारतीय रेलवे इसे सबसे लबीं नॉन स्टॉप ट्रेन मानता है।

यह ट्रेन कुल 2845 किलोमीटर का सफर तय करती है। जिसमें ये ट्रेन दिल्ली से त्रिवेंद्रम तक का सफर तय करती है।

यह सफर तय करने के लिए ट्रेन 42 घटें का समय लेती है। वर्तमान में इस ट्रेन को हफ्ते में तीन दिन चयाला जाता है।

Advertisment

साथ ही अगर हम बात करें इसकी स्पीड का तो ये ट्रेन 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती है।

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड

Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्‍या से ना हो परेशान, ये 3 ड्र‍िंक्‍स दिलाएंगे राहत

Foods For Dry Skin In Winter: सर्दियों की डाइट में शामिल करें ये 6 सुपरफूड, रूखी त्वचा से मिलेगा छुटकारा

Impact Of Climate Change: विज्ञान मंत्रालय का शोध, भारत के ये क्षेत्र आगामी वर्षों में होंगे भीषण लू की चपेट में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

Non Stop Longest Train, रोचक तथ्य, भारतीय रेलवे, भारती की नॉन-स्टॉप ट्रेन, त्रिवेन्द्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, Interesting Facts, Indian Railways, Bharti's Non-Stop Train, Trivandrum-Nizamuddin Rajdhani Express,

Indian Railways भारतीय रेलवे interesting facts रोचक तथ्य Bharti's Non-Stop Train Non Stop Longest Train Trivandrum-Nizamuddin Rajdhani Express भारती की नॉन-स्टॉप ट्रेन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें