Advertisment

Vivek Express Train: 4,189 किलोमीटर की दूरी वाली ट्रेन अब चलेगी 4 दिन ! 9 राज्यों को करती है पार, यहां जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल

'विवेक एक्सप्रेस' (Vivek Express) यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी के बीच चलती है। जिसके लिए अपडेट सामने आया है जहां पर अब ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलने के बजाय 4 दिन ऑपरेट करेगी।

author-image
Bansal News
Vivek Express Train: 4,189 किलोमीटर की दूरी वाली ट्रेन अब चलेगी 4 दिन !  9 राज्यों को करती है पार, यहां जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल

Vivek Express Train: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में कई ट्रेने सुपरफास्ट रफ्तार से चलती है आपने भी कई बार ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा की होगी क्या आप जानते है भारत में लंबी दूरी की यात्रा करने वाली एक ट्रेन है 'विवेक एक्सप्रेस' (Vivek Express) यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी के बीच चलती है। जिसके लिए अपडेट सामने आया है जहां पर अब ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलने के बजाय 4 दिन ऑपरेट करेगी।

Advertisment

जानें ट्रेन की खासियत

आपको विवेक एक्सप्रेस ट्रेन की बात की जाए तो, विवेक एक्सप्रेस' डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच पूरे 4,189 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इस पूरी यात्रा में ट्रेन कुल 9 राज्यों को पार करती है. यह पूरी यात्रा कुल 74 घंटे और 35 मिनट की है। जिसकी शुरूआत भारतीय रेलवे द्वारा 19 नवंबर, 2011 को हुई थी जिसमें यह ट्रेन कुल 59 स्टेशनों पर रुकते हुए अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचती है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन नी शनिवार और रविवार को चलती है, लेकिन अब यह हफ्ते में चार दिन यानी शनिवार, रविवार के साथ-साथ मंगलवार और गुरुवार को भी चलेगी. वहीं कन्याकुमारी से यह ट्रेन डिब्रूगढ़ (Dibrugarh-Kanyakumari Vivek Express) के लिए बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी। जिसके लिए नया टाइम टेबल 11 मई, 2023 को लागू होगा।

जानिए कितने बजे मिलती है ट्रेन

आपको बताते चलें कि, विवेक एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच यह ट्रेन 74 घंटे और 35 मिनट में अपनी यात्रा को पूरा करेगी. यह ट्रेन 19.25 मिनट पर डिब्रूगढ़ से चलकर चौथे दिन 22 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है. वहीं कन्याकुमारी से 17.20 मिनट पर चलकर यह ट्रेन डिब्रूगढ़ 20.50 मिनट पर चौथे दिन पहुंचती है. इस ट्रेन में कुल 22 कोच हैं जिसमें एसी टायर  2 और 3 कोच लगे हुए हैं. इसके साथ ही स्लीपर और जनरल कोच भी ट्रेन में लगे हुए हैं. अगर आप डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच एसी 2 का किराया 4,450 रुपये है. वहीं एसी 3 का किराया 3,015 रुपये और स्लीपर का किराया है 1,185 रुपये रहती है।

business news in hindi indian railway business news IRCTC railways आईआरसीटीसी इंडियन रेलवे india's longest train India's Longest Train Vivek Express Schedule Vivek Express Vivek Express Details Vivek Express Schedule भारत की सबसे लंबी ट्रेन विवेक एक्सप्रेस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें