Advertisment

India's hottest city: MP में मई में पहली बार पहुंचा इतना तापमान, जानिए CG का कौनसा शहर रहा सबसे गर्म

India's hottest city भीषण गर्मी से देशभर के प्रदेशों में लोग परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि देश का सबसे गर्म शहर कौनसा है।

author-image
Bansal News
India's hottest city: MP में मई में पहली बार पहुंचा इतना तापमान, जानिए CG का कौनसा शहर रहा सबसे गर्म

भोपाल/रायपुर। India's hottest city भीषण गर्मी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़। दोनों ही प्रदेशों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। दोनों राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। इधर, एमपी के वेस्टर्न डिस्टर्वेंस की चलते रीवा-चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ बूंदाबादी के आसार हैं। वहीं शनिवार के दिन खरगोन देश का सबसे गर्म शहर रहा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Parineeti Raghav Engagement: एक दूजे के हुए परि-राघव ! सीएम केजरीवाल ने खूबसूरत जोड़ी को दी बधाई

मौसम विभाग के मुताबिक एमपी में सबसे ज्यादा गर्मी मालवा-निमाड़ में पड़ने वाली है। India's hottest city यहां तापमान 44 डिग्री के पार रह सकता है। शनिवार को देश का सबसे गर्म शहर एमपी का खरगोन रहा। इसके अलावा रतलाम, धार और शाजापुर में हीट वेब का असर रहने के आसार हैं।

इधर, लू जैसे हालात

इधर, ग्वालियर-भोपाल में लू जैसे हालात हैं। राजधानी भोपाल में तापमान 43.2 और ग्वालियर में 44.5 डिग्री दर्ज किया गया। इनके अलावा इंदौर में 42.7 और जबलपुर में 41.1 डिग्री पर पारा रहा। मई महीने में पहली बार प्रदेश में तापमान 44 के पार पहुंचा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- गर्मी से बचने का जतन; अब तो बस यही सहारा- शरबत, लस्सी और गन्ने का रस लगे प्यारा!

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया है। India's hottest city राजधानी रायपुर का मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। सबसे ज्यादा गर्म शहर जांजगीर में रहा। इसके अलावा राजनांदगांव, मुंगेली, दुर्ग समेत कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री पार दर्ज किया गया।

मध्यप्रदेश में गर्मी का आंकड़े

-46 डिग्री तापमान के साथ शनिवार को देश का सबसे गर्म India's hottest city शहर रहा खरगोन
-रतलाम, धार और शाजापुर में हीट वेव
-ग्वालियर और भोपाल में लू जैसे हालात
-ग्वालियर में 44.5, भोपाल में 43.2 डिग्री पारा
-इंदौर में 42.7 और जबलपुर में 41.1 डिग्री पारा
-मई महीने में पहली बार 44 डिग्री के पार पहुंचा पारा
-भोपाल में दिन का तापमान 41.2, रात का तापमान 22.8 डिग्री
-इंदौर में दिन का तापमान 41.8, रात का 24.7 डिग्री
-ग्वालियर में दिन का तापमान 42.6, रात का 22.0 डिग्री
-जबलपुर में दिन का तापमान 40.5, रात 20.0 डिग्री

Advertisment

यह भी पढ़ें- छग के 4 ब्लॉक सूखाग्रस्त घोषित, नलकूप खनन पर रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

एमपी के अन्य शहरों का तापमान

रतलाम- 45.5, धार- 43.9, शाजापुर- 43.6, टीकमगढ़- 43.0, दमोह-42.8, गुना- 42.8, खंडवा- 42.5, खरगोन- 42.0, उज्जैन- 42.0, सागर- 41.9, खजुराहो- 41.8, नर्मदापुरम- 41.0, रायसेन- 41.0, बैतूल- 40.8, मलांजखंड- 40.7, रीवा- 40.4, सतना- 40.4, सीधी-40.2, छिंदवाड़ा- 40.2, उमरिया- 40.2, मंडला- 40.0

छत्तीसगढ़ में तापमान 40 डिग्री पार

-रात का पारा 25 डिग्री के करीब
-राजधानी रायपुर का मौसम शुष्क रहने का आनुमान
-पारा 40 के आस-पास रहने की संभावना
-प्रदेश में चल रही शुष्क हवा से मौसम में गर्मी
-43.6 डिग्री के साथ सबसे गर्म जांजगीर रहा
-राजनांदगांव 42 डिग्री, मुंगेली 41.9, दुर्ग 41.6, रायगढ़ 41.2 डिग्री, रायपुर 40.2, बिलासपुर 40.4 डिग्री, India's hottest city जगदलपुर में 38 डिग्री तापमान किया गया दर्ज।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Pushpa-2 की शूटिंग साइट की वीडियो हुईं वायरल, पसीना बहा रही टीम

india weather khargone Temperature June hottest city
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें