Advertisment

India की Hillang Yajik ने रचा इतिहास, दक्षिण एशियाई बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

author-image
Bansal news

India की Hillang Yajik ने रचा इतिहास, दक्षिण एशियाई बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

Advertisment

अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने भूटान में आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण और रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह अरुणाचल की पहली महिला एथलीट बन गई हैं। 11 से 15 जून तक चली इस प्रतियोगिता में हिलांग ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। फिटनेस के साथ-साथ हिलांग अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर वह अपनी फिटनेस जर्नी और फैशन सेंस शेयर करती हैं। उनके वॉर्डरोब में क्रॉप टॉप्स, एथनिक आउटफिट्स और स्पोर्ट्स वियर की भरमार है। एक पोस्ट में वह ब्लैक नेट स्कर्ट और क्रॉप टॉप में स्टाइलिश लुक में नजर आईं, तो किसी दूसरे पोस्ट में जींस के साथ क्रॉप टॉप पहने दिखीं। हिलांग अक्सर अपने 'गेट रेडी विद मी' वीडियोज भी शेयर करती हैं, जिनमें वह वर्कआउट के लिए तैयार होने का तरीका दिखाती हैं। एथनिक लुक में भी वह खूबसूरत नजर आती हैं - कुर्ता और स्कर्ट के साथ झुमके और कड़े पहनकर वह पारंपरिक लुक को भी मॉडर्न अंदाज में पेश करती हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर हिलांग ने न सिर्फ अरुणाचल का नाम रोशन किया है, बल्कि युवा लड़कियों के लिए एक प्रेरणा भी बन गई हैं। फिटनेस और फैशन दोनों में परफेक्ट हिलांग आज युवाओं की रोल मॉडल बन चुकी हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें