Foreign Trade: सर्विस सेक्टर के अच्छे प्रदर्शन के कारण 2023 के पहले छह महीने में भारत का विदेशी 800 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करने में सफल हुआ है। थिंक टैंक जीटीआरआई (GTRI)ने अपनी रिपोर्ट में ये बात कही।
रिपोर्ट में हुआ निर्यात बढ़ने का जिक्र
ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जनवरी-जून 2023 के बीच वैश्विक मांग कम होने के बाद भी भारत का निर्यात 1.5 प्रतिशत बढ़कर 385.4 अरब डॉलर का हो गया है, जो कि पिछले समान अवधि के दौरान 379.5 अरब डॉलर का था।
जनवरी- जून 2023 के बीच आयात 5.9 प्रतिशत गिरकर 415.5 अरब डॉलर हो गया है, जोकि 2022 में जनवरी-जून के बीच 441.7 अरब डॉलर था।
स्मार्टफोन का निर्यात तीन गुना बढ़ा
भारत का स्मार्टफोन का निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। जनवरी-जून 2023 के बीच भारत ने 7.5 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया जो कि पिछले साल समान अवधि में 2.5 अरब डॉलर था।
गुड्स के निर्यात में क्यों आई कमी?
जीटीआरआई के सह-संस्थापक की ओर से कहा गया कि डेटा दिखा रहा है कि वैश्विक मांग अभी भी कमजोर बनी हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट होने के चलते गुड्स के निर्यात में कमी देखने को मिली है।
2.5 प्रतिशत बढ़ा विदेशी व्यापार
रिपोर्ट में बताया कि 2023 की पहली छमाही में भारत का विदेशी व्यापार पिछले साल के मुकाबले 2.5 प्रतिशत बढ़कर 800.9 अरब डॉलर हो गया है। स्टैंडअलोन आधार पर देखा जाए तो गुड्स का निर्यात 8.1 प्रतिशत गिरकर 218.7 अरब डॉलर हो गया और आयात 8.3 प्रतिशत गिरकर 325.7 अरब डॉलर हो गया है।
ये भी पढ़ें:
Delhi MCD Employee: एमसीडी के अस्थायी कर्मचारी होगें नियमित, जानें सीएम केजरीवाल का बयान
Asia Cup India Squad: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल-बुमराह और श्रेयस की वापसी
Bansal News Vacancy: “बंसल न्यूज” में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल
MP Elections 2023: क्या है नरेला विधानसभा का मूड? वोटरों ने दी अपनी राय…