/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Delhi-RRTS-News-भारत-की-पहली-रैपिड-रेल-के-लिए-खोदी-गई-पहली-सुरंग.jpg)
नई दिल्ली। Delhi RRTS News : भारत की पहली रैपिड रेल के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर शनिवार को दिल्ली खंड के लिए पहली सुरंग खोदी गई है। यह सुरंग खोदने वाली मशीन ‘सुदर्शन 4.1’ ने पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर में सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें-UP Yogi Adityanath News : अब रुपयों के अभाव से नहीं रुकेगी बेटी की शादी, मां-बाप का इलाज होगा
तीन किलोमीटर लंबी सुरंग
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने कहा है कि तीन किलोमीटर लंबी यह सुरंग दिल्ली में किसी भी सुरंग-खुदाई करने वाली मशीन द्वारा बनाई गई सबसे लंबी है और इसका निर्माण जनवरी 2022 में शुरू हुआ था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Delhi-RRTS-News-भारत-की-पहली-रैपिड-रेल-के-लिए-खोदी-गई-पहली-सुरंग-0.jpg)
यह भी पढ़ें- British King Indian Chef : भारतवंशी शेफ को मिला किंग चार्ल्स का निमंत्रण
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड
गौरतलब है कि दोनों दिशाओं में आवाजाही के वास्ते 82 किलोमीटर लंबे ‘दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) के लिए दिल्ली में चार सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Bijapur Sukma Naxal News : नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई; ड्रोन-हेलीकॉप्टर से बमबारी, प्रेस नोट जारी
दिल्ली : टिकरी कलां में प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग
बाहरी दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में शुक्रवार देर रात प्लास्टिक के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि, इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें- Tej Pratap Misbehavior Case: मंत्री तेजप्रताप को आधी रात झेलनी पड़ी होटल की बदसलूकी ! सड़कों पर भटकते आए नजर
दमकल की 24 गाड़ियां भेजी गईं
अधिकारियों के मुताबिक, प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने की सूचना शुक्रवार देर रात एक बजकर 24 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी अभी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें- MP 2nd Vande Bharat Train : मध्य प्रदेश को मिल सकती है दूसरी वंदे भारत, कहां से कहां तक चलेगी?
हवा के कारण आग तेजी से फैली
गोदाम के एक कर्मी नरेंद्र सैनी ने कहा की घटना देर रात एक बजे के आसपास हुई। हमें रात डेढ़ बजे के आसपास इसकी सूचना मिली, जिसके बाद हम गोदाम पहुंचे और सामान निकालने लगे। हवा के कारण आग तेजी से फैली।
यह भी पढ़ें- Bemetara Birampur News : दो पक्षों में खूनी संघर्ष ने ली जान, साजा थाना पुलिस पर भी पथराव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें