Train cross track : आज तक आपने सड़क के कई तरह के चौराहे और तिराहे देखे होंगे, लेकिन आज हम आपके बताने जा रहे हैं एक ऐसे चौराहे के बारे में जो सड़क का नहीं बल्कि ट्रेन की का चौराहा है। इस रेलवे ट्रैक चौराहे पर चारों ओर से ट्रेन आती-जाती रहती हैं और किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होती। इसे double diamond crossing कहा जाता है। यह रेलवे ट्रैक चौराहा भारत का एक मात्र ट्रेन पटरी चौराहा या double diamond crossing है, जो नागपुर में बना हुआ है। इसे देखने पर महसूस होता है कि यह किसी अजूबे wonders से कम नहीं है। Train
double diamond crossing
इस double diamond crossing के बारे में जिस भी व्यक्ति को जानकारी है, वह यहां की यात्रा के दौरान इसे देखना नहीं भूलता। दरअसल, इस double diamond crossing ट्रैक की की खायसियत यह है कि यहां से कई बड़ी-बड़ी ट्रेनें गुजरती रहती हैं। यहां ट्रैक के लिए कुछ इस तरह के डिजाइन किया गया है कि ट्रेनों के लिए किसी तरह की कोई परेशनी ट्रैक पर गुजरने से नहीं होती। पास में ही बनी एक ट्रेन चौकी से यहां के ट्रेन यातायात पर नजर रखी जाती है। यहीं से ट्रेनों के लिए हरी झंडी दिखाई जाती है।
डबल डायमंड क्रॉसिंग की खासियत
नगपुर में बनी इस डबल डायमंड क्रॉसिंग की खासियत यह है कि यहां ट्रेनों के आन-जाने की टाइमिंक कुछ इस तरह से रखी गई है कि ट्रेनों के आपस में टकराने का कोई सवाल ही नहीं उठता। बड़ी-बड़ी ट्रेनें यहां आसानी से निकल जाया करती हैं। डायमंड रेलवे क्रॉसिंग पर ईस्ट में गोंडिया टू हावड़ा-राउकेला-रायपुर लाइन और दिल्ली टू साउथ इंडिया के लिए रेलवे ट्रैक आए और गए हुए हैं। यहां चारों ओर से आने वाली ट्रेनों की टाइमिंग कुछ इस तरह रखी गई है कि वे कभी आपस में नहीं टकराती।